Bhopal News : आरकेडीएफ कॉलेज के छात्र का मोबाइल ले गए 

Share

Bhopal News : जिन्होंने लिफ्ट दी उन्होंने झांसा देकर बातचीत के बहाने मांगा मोबाइल

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आरकेडीएफ कॉलेज (RKDF College) के एक छात्र का मोबाइल दो युवक लेकर भाग गए। जिन्होंने मोबाइल लिया उनसे पीडि़त ने लिफ्ट मांगी थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह बोलकर करने लगे विवाद

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार शिकायत अमित कुशवाह पिता विनोद कुशवाह उम्र 22 साल ने दर्ज कराई है। वह रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित नीलबड़ के राम नगर इलाके में रहता है। वह अपने पिता के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था। उसने बताया कि वारदात 12-13 जून की रात लगभग दो बजे हुई थी। वह डिपो चौराहे से घर जाने के लिए लिफ्ट मांग रहा था। तभी अमित कुशवाह (Amit Kushwaha) के पास पल्सर बाइक पर सवार दो व्यक्ति आकर रूके। उन्होंने नीलबड़ की बजाय भदभदा विश्राम घाट तक छोडऩे की बात बोली। वह बाइक पर सवार हो गया। बाइक सवार वहां जाने की बजाय नया बसेरा की तरफ ले जाने लगे। उन्होंने बोला वह बाइक मोड़ रहे हैं। नाले के पास बाइक रोककर आरोपियों ने उससे बातचीत के लिए मोबाइल मांग लिया। इसके बाद वह उससे विवाद करने लगे और मोबाइल अपने साथ ले गए। पुलिस ने इस मामले में 13 जून को 419/22 धारा का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: नेताओं के हथकंडों से अफसरों की एक लॉबी खफा
Don`t copy text!