Video : फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने रोकी कार, युवक पर 17 गोलियां दागकर हुए फरार

Share

युवक को लगी चार गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मनीष को गोली मारता बदमाश

नई दिल्ली। दिल्ली में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। स्विफ्ट कार से आए बदमाशों ने एक युवक को रोका और उतरकर धड़ाधड़ गोलियां दाग दी। घटना रोहिणी इलाके के सेक्टर 11 की है। शुक्रवार को हुई इस वारदात का वीडियो (Video) सामने आ गया है। वीडियो (Video) देखकर समझा जा सकता है कि दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है।

खेड़ा खुर्द गांव में रहने वाला मनीष अपने साथियों के साथ एसेंट कार से रोहिणी सेक्टर-11 से गुजर रहा था। उसी दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने उसकी कार को ओवरटेक किया। बदमाशों ने अपनी कार मनीष की कार के सामने खड़ी कर दी।

जिसके बाद 4 बदमाश कार से उतरे और मनीष को टारगेट करते हुए फायरिंग शुरु कर दी। खुद को बचाने के लिए मनीष कार से उतरा और उसने सड़क पर दौड़ लगा दी। लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा किया और गोलियां दागते रहे।

बदमाशों ने मनीष को टारगेट कर 17 गोलियां चलाई, जिसमें से चार उसे लगी है। ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। मनीष को फोर्टिंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बदमाशों ने रिहायशी इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया है। जिस वक्त बदमाश गोलियां चला रहे थे। घटना स्थल पर बच्चें भी मौजूद थे। गनीमत रहीं कि किसी बच्चें को गोली नहीं लगी। इस तरह सरेआम हुई गोलीबारी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

यह भी पढ़ें:   Double Murder : भाई ने दी थी घर में पनाह, नाबालिग ने भाभी और भतीजे की कर दी हत्या

पुलिस इस पूरी घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रहीं है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले रोहिणी के सेक्टर 11 में बन्टू मान नाम के युवक की हत्या हुई थी। इस घटना को उसी हत्या की अगली कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

Don`t copy text!