स्पेशल टास्क फोर्स ने शुरू की जांच, मामले का खुलासा करने के लिए बयान दर्ज करने के लिए किया नोटिस जारी
भोपाल। प्रदेश एक बार फिर व्यापमं घोटाले (Vyapam Scam) की जांच से सुखिर्यों में आने वाला है। एक बार फिर मध्यप्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (MP STF) पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एसटीएफ ने नोटिस जारी करके शिकायत करने वाले व्यक्ति को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। मामला स्टेट कोटे की सीटों को निजी कॉलेजों की तरफ से बेचे जाने का है।
जानकारी के अनुसार इस मामले में कई बार शिकायतें एसटीएफ को की गई थी। लेकिन, इन प्रकरणों को जांच में नहीं लिया जा रहा था। दरअसल, इससे पहले भी एसटीएफ ने व्यापमं घोटाले (Vyapam Scam) की जांच की थी। जिसे बाद में राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया था। उस वक्त सरकारी कॉलेजों में हुए दाखिले की गड़बड़ी की जांच की गई थी। एसटीएफ ने 70 से अधिक मुकदमे दर्ज किए थे। जिसमें दो हजार से अधिक आरोपी छात्र, उनके अभिभावक, दलाल और दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले लोग शामिल थे। रैकेट व्यापमं के तत्कालीन अधिकारी पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिन्द्रा, ओपी शुक्ला, जगदीश सगर समेत कई अन्य लोगों की सांठ-गाठ से चल रहा था। मामले अभी भी सीबीआई के पास है जिसकी चार्जशीट दाखिल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : स्पेशल टास्क फोर्स की वह एफआईआर जिस पर सीबीआई ने प्रश्न चिन्ह लगाया
क्या है स्टेट कोटा
निजी कॉलेजों के पास स्टेट कोटा होता है। इस कोटे के तहत दाखिला लेने वाले छात्र निजी कॉलेजों में पहुंच तो जाते हैं। लेकिन, बाद में सीट के बदले में सौदा होने के बाद वह सीट छोड़ देते थे। यह निजी कॉलेज संचालकों और चिकित्सा शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की मदद से किया जाता है। इसी मामले को लेकर एसटीएफ से शिकायत हुई थी।
किसने की शिकायत
इस मामले में एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया के पास जांच है। उन्होंने शिकायत करने वाले डॉक्टर आनंद राय को अपने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा है। डॉक्टर आनंद राय का कहना है कि उनके पास ऐसे परीक्षार्थियों से जुड़ी जानकारी भी है। इसको लेकर आवेदन में उन्होंने रक्षपाल सिंह यादव, सुधीर राय, जयप्रकाश बघेल, उमेश बघेल समेत अन्य के नामों का खुलासा किया है। हालांकि इस मामले में सीबीआई ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। राय ने बताया कि उनके पास इस रैकेट (Vyapam Scam) से जुड़े लोगों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं। इसमें नेता, मंत्री, आईएएस, आईपीएस के अलावा कई अन्य शामिल हैं। यह आवेदन चार साल पहले दिया गया था।
सीबीआई ने पेश की चार्जशीट
व्यापमं घोटाले (Vyapam Scam) की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को न्यायाधीश प्रकाश डामोर की अदालत में चार्जशीट दाखिल किया। यह मामला एसटीएफ ने 2012 में दर्ज किया था। उस वक्त 28 आरोपी छात्र और अभिभावकों को आरोपी बनाया गया था। जांच के बाद यह संख्या 35 पर पहुंची थी। लेकिन, अब सीबीआई ने 39 अन्य आरोपियों के साथ चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि इन आरोपियों की काउसलिंग गांधी मेडिकल कॉलेज में हुई थी। जिसमें प्रवेश पत्र और मार्कशीट में चस्पा तस्वीरों में अंतर था। जिसे देखने के बावजूद नजर अदांज किया गया।