Bhopal News : नशे में धुत युवक ने साथी की मदद से दिया वारदात को घर में घुसकर अंजाम
भोपाल। पुजारी की पत्नी के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की है। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। इस मामले के आरोपी फिलहाल फरार है। इससे पहले दोनों परिवारों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि उसक वक्त किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
इसलिए खुला था घर का दरवाजा
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 20 मई की रात लगभग 11 बजे हुई थी। इस मामले में 20—21 मई की रात लगभग ढ़ाई बजे दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में 227/22 धारा 354/452/294/506/34 (छेड़छाड़, घर में घुसना, गाली—गलौज, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का मामला) दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी निसू चौहान और उसका साथी है। पीड़िता की उम्र 26 साल है। पीडि़ता ने कुछ सप्ताह पहले इन्हीं युवकों के खिलाफ पैसों की मांग संबंधी भी शिकायत की थी। हालांकि उसमें कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था। पति कार्यक्रम में गया था इसलिए पीड़िता ने घर में उसको आने के लिए दरवाजा खुला रख छोड़ दिया था। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी निसू चौहान (Nisu Chauhan) ने अपने साथी के साथ मिलकर उसका हाथ पकडक़र अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने के बाद दोनों आरोपी वहां से चले गए। आरोनी निसू ने महिला का हाथ पकडक़र उसे जमीन पर भी पटकने की कोशिश की। लेकिन नशे में होने के कारण महिला ने झटका दिया तो निसू से उसका हाथ छूट गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।