Triple Murder : नशेड़ी को सुधारना चाहते थे माता-पिता और पत्नी, उसने तीनों को कुल्हाड़ी से काट डाला

Share

Triple Murderरायसेन के बरेली की दिल दहला देने वाली घटना, हमले में आरोपी का बेटा भी जख्मी, आरोपी की तलाश में टीमें रवाना

रायसेन। राजधानी से लगभग 50 किलोमीटर दूर रायसेन (Raisen) में एक सनकी व्यक्ति ने एक-एक करके परिवार के तीन लोगों (Triple Murder ) की हत्या कर दी। हमले में उसका मासूम बेटा भी जख्मी है जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। आरोपी पुलिस को नहीं मिल सका है इसलिए ठोस वजह वारदात को लेकर सामने नहीं आ सकी है।

एसपी रायसेन (Raisen) मोनिका शुक्ला के मुताबिक घटना जिले के बरेली थाना क्षेत्र के घाट सेमरी इलाके की है। यहां जितेन्द्र ठाकुर का परिवार रहता है। जितेन्द्र के साथ मां शारदा, पिता जालम सिंह ठाकुर, पत्नी सुनीता, बेटा सिद्धांत और सूर्यांश रहता है। जितेन्द्र ने बुधवार रात लगभग बारह बजे एक-एक करके तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसमें मां-पिता और पत्नी की मौके पर ही (Triple Murder ) मौत हो गई। जबकि बेटे सिद्धांत को गंभीर हालत में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आस-पास जितेन्द्र के रिश्तेदार भी रहते हैं। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो वह भाग चुका था। Triple Murder

यह भी पढ़ें : उस हैवान की दास्तां जिसने पहले अपने मां—बाप फिर प्रेमिका की बनाई थी कब्र

गोली को लेकर ऊहापोह
एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि गोली चली है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन, सभी लोगों को गोली नहीं मारी गई। गोली बेटे सिद्धांत को लगी है जिसका भोपाल में इलाज चल रहा है। बरेली थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए पार्टियां रवाना कर दी गई है। गांव में एक साथ तीन लोगों की हत्या (Triple Murder) का पता चलने पर पूरे गांव में सनसनी फैली हुई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal GRP News: एसी कोच से सफारी का बैग ले गए चोर 

Triple Murderबड़े बेटे की जान बची
एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी जितेन्द्र गांजे का सेवन करता था। इस बात को लेकर घर में कलह होती थी। पिता उसे खर्च के लिए भी रोका-टोकी करते थे। जिसमें उसकी पत्नी भी हस्तक्षेप करती थी। अब तक की जांच में यह पता चला है कि जितेन्द्र का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। उसने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी मारी थी। मां बचाने आई तो उसे कुल्हाड़ी से मार दिया। पिता आया तो उसे भी नहीं बख्शा। भागने से पहले वह कट्टे से बेटे को गोली मारकर भाग गया। इस घटना में सूर्यांश सकुशल है। दरअसल, वह अपने मामा के यहां गया हुआ था। आस—पास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो रक्त रंजित तीन लोगों (Triple Murder ) की लाशें देखकर वे सकपका गए।

Don`t copy text!