Bhopal News: बेरोजगार था, नाराज होकर निकला, पीएम रिपोर्ट का इंतजार, आत्महत्या की संभावना
भोपाल। घर से लापता एक व्यक्ति की लाश कलिया सोत डैम के भीतर मिली है। घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। पुलिस ने आत्महत्या की बात से इंकार नहीं किया है।
पाठकों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
चूना भट्टी थाना पुलिस के अनुसार 1 मई की शाम लगभग पौने छह बजे अभिषेक कुशवाहा ने डैम में लाश देखी थी। जिस पर चूना भट्टी पुलिस मर्ग 08/22 दर्ज कर मामले की जांच करने पहुंची। लावारिस शव की जानकारी पुलिस कंट्रोल को रुम दी गई। जिसके बाद हुलिया के आधार पर अवधपुरी स्थित टैगोर नगर फेज—1 में रहने वाले एएस तलवार के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। परिवार ने बताया कि शव उनके बेटे 40 वर्षीय गुरमिंदर सिंह तलवार (Gurminder Singh Chauhan) का है। वह 25 अप्रैल की दोपहर घर से नाराज होकर निकला था। जिसकी गुमशुदगी 18/22 अवधपुरी थाने में 27 अप्रैल को दर्ज की गई। यह रिपोर्ट उसके छोटे भाई कुलविंदर सिंह (Kulvinder Singh) ने दर्ज कराई थी। मामले की जांच हवलदार करण सिंह चौहान कर रहे हैं। उन्हें परिजनों ने बताया कि गुरमिंदर सिंह तलवार शादीशुदा था। उसके बच्चे भी है। जनहित में जारी संदेश: यदि आपको आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या जरा—जरा बात में आवेश आता है तो आपको मनोचिकित्सक से राय लेना चाहिए। इसके लिए 18005990019 नंबर पर कॉल करें। यह निशुल्क सेवा है।
यह भी पढ़िए: दुनिया के ताकतवर बोलने वाले देश के राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेनी महिलाओं के साथ हो रही इन घटनाओं पर चुप है, जबकि मानवीय सभ्यता के लिए यह खतरनाक संकेत हैं
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।