Bhopal News: स्कूल टीचर ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: फिरोजाबाद के चूड़ी कारोबारी की बेटी ने पांच साल पहले की थी लव मैरिज

Bhopal News
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। आपसे यदि कोई लगाव रखता है तो उसे ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए। ऐसे में उसको निराशा घर कर जाती है। यह निराशा मनोविकार का कारण बनती है। जिसके बाद व्यक्ति गलत फैसला भी ले लेता है। यह बात हम इसलिए कर रहे हैं ​क्योंकि एक खुशहाल परिवार एक बुरी लत के कारण संकट में आ गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। मामला आत्महत्या से जुड़ा है लेकिन उसमें काफी भावनाएं हैं। आत्महत्या स्कूल टीचर ने की है। बाजू में उसका पति और बच्चे भी सो रहे थे। जिन्हें इस बात का अहसास भी नहीं हो सका। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

ऐसे हुई थी पहचान

पिपलानी पुलिस के अनुसार मूलत: फिरोजाबाद (Firozabad) की रहने वाली अनुराधा पांडे उम्र 30 साल ने वर्ष 2017 में प्रेम विवाह किया था। यह शादी आनंद नगर निवासी रोहन मेहरा से की थी। उसके दो बच्चे हैं। एक चार साल का दूसरा दो साल का है। उसके भाई अनुराग (Anurag) ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे अनुराधा ने बहन को फोन पर पति रोहन मेहरा (Rohan Mehra) को लेकर बातचीत की थी। उस दिन वह घर नहीं पहुंचा था। अनुराधा पांडे (Anuradha Pandey) ने बताया था कि वह शराब पीने लगा है। इसके अलावा घर की जिम्मेदारियां भी नहीं निभाता है। पति तीन बजे घर लौटा था। उस दिन बड़े बेटे रुद्र को भी साथ ले गया था। सुबह छह बजे रोहन ने पत्नी को फांसी  पर लटके देखा। अनुराधा के पिता का भोपाल के आनंद नगर में चूडिय़ों का कारोबार है।

ऐसे मिली थी पुलिस को खबर

अनुराधा पांडे ने एलएलबी किया था। इसके बाद वह निजी स्कूल (Bhopal News) में पढ़ाने जाती थी। शादी के बाद उसने पढ़ाना भी छोड़ दिया। बच्चों की देखरेख की वजह से वह नौकरी नहीं कर पा रही थी। उसने हालही में अपने बड़े बेटे का निजी विद्यालय में एडमिशन कराया था। अनुराग ने आरोप लगाया कि रोहन बहन का ख्याल नहीं रखता था। पिपलानी पुलिस को 19 अप्रैल की सुबह लगभग 8 बजे रवीन्द्र मेहरा (Ravindra Mehra)) ने आत्महत्या की सूचना दी थी। पिपलानी पुलिस मर्ग 23/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना आनंद नगर स्थित भवानी चौक में हुई थी। उसने रोहन के कैरेक्टर पर भी संदेह जताया। जनहित में जारी संदेश— निराशा के भाव या आत्महत्या के विचार आना मनोरोगी होने का सबसे बड़ा लक्षण है। यदि इस तरह के संकेत आपको हैं तो 18005990019 पर कॉल करें। यहां मनोचिकित्सक निशुल्क उपचार के लिए उपलब्ध रहते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एमएलबी छात्रा को तमाचा मारकर धमकाया 
Don`t copy text!