Woman Molestation News: कॉलेज से नौकरी छोड़ना पड़ी महंगी

Share

Woman Molestation News: शहर के शौचालयों में महिला प्रोफेसर का मोबाइल, ई—मेल नंबर लिखा, दस दिन के भीतर 800 अश्लील कॉल आए

Woman Molestation News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

बैंगलूरु। बेहद गंभीर यह मामला बैंगलुरु का है। जिसकी शिकार महिला प्रोफेसर हुई है। उसकी मानसिक स्थिति खराब है। क्योंकि उसे 10 दिन के भीतर में 800 से अधिक कॉल, एसएमएस और व्हाट्स एप पर अश्लील (Woman Molestation news) संदेश मिले हैं। इनमें ऐसी—ऐसी बातें लिखी है जिनको पढ़कर वह हैरान हो गई है। उन्होंने इस मामले में पुलिस से मदद मांगी है। जिसके बाद यह प्रकरण सुलझ गया है।

पोस्टकार्ड में यह लिखकर भेजा

जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बंतवाल (Bantwal Lecturer Molestation Case) में एक महिला व्याख्याता के साथ शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। बंतवाल के एक निजी कॉलेज में बतौर लेक्चरर महिला को करीब 800 अश्लील कॉल आए। वह निजी कॉलेज में बतौर व्याख्याता चार साल पहले पढ़ाती थी। लेकिन, कॉलेज प्रशासन से किसी बात पर उसकी अनबन हो गई। इस कारण महिला ने वहां नौकरी छोड़ दी। महिला को उसी कॉलेज के स्टाफ सदस्य ने पोस्टकार्ड पर अश्लील मैसेज (Dirty Post Card Message) लिखे थे। पीड़िता के रिश्तेदारों और अन्य व्याख्याताओं को भी वही बातें लिखकर भेजी गई थी। आरोपियों ने महिला लेक्चरर के फोन नंबर और ईमेल आईडी को इलाके के सार्वजनिक शौचालयों में भी चिपकाया था। शिकायत के बाद मामले की पुलिस ने जांच की और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला व्याख्याता को दिसंबर से कॉल आने शुरू हुए थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तीन महीने से गायब पति की पत्नी से छेड़छाड़
Don`t copy text!