Bhopal Crime : लूट की दो वारदात चोरी में दर्ज

Share

शहर में बदमाशों में नकेल लगा पाने में नाकाम पुलिस का अपने बचाव के लिए बेहद आसान तरीका

भोपाल। राजधानी में लूट की (Bhopal Crime) दो वारदातें हुई। इसमें पुलिस बदमाशों को पकडऩे की बजाय उन्हें रियायत देने में जुट गई। पुलिस ने दोनों घटनाओं में चोरी का मामला दर्ज किया है। यह मामले खजूरी सड़क और टीटी नगर थाना क्षेत्र के हैं।
खजूरी सड़क में हुई घटना 12 मई की रात सवा नौ बजे हुई थी। उस दिन चुनाव ड्यूटी से पुलिस थक गई थी। इसलिए फरियादी को बाद में बुलाया गया। लेकिन, वास्तविक घटनाक्रम की बजाय काल्पनिक घटना बनाकर मामला दर्ज किया गया। घटना की शिकायत भौंरी जोड़ में रहने वाले सुरेश मालवीय पिता चंदर सिंह उम्र 25 साल ने की थी। उसने बताया कि मोबाइल पर वह बातचीत कर रहा था। तभी एक व्यक्ति उसका मोबाइल छीन ले गया। उसे लगा कि मोबाइल ले जाने वाला उसका दोस्त है। इसलिए पीछा नहीं किया पर बाद में अहसास हुआ कि मोबाइल चोरी चला गया है। पुलिस ने इसी शब्द को आधार बनाकर लूट की बजाय चोरी की धारा लगा दी है।
इसी तरह दूसरी घटना टीटी नगर इलाके में हुई। यहां हरपालपुर छतरपुर निवासी धीरेन्द्र कुमार पाठक पुत्र आरके पाठक(49) एलआईसी एजेंट हैं। धीरेन्द्र ने बताया कि वे सोमवार को किसी काम के सिलसिले में पत्नी विनीता और बेटी अनन्या के साथ भोपाल पहुंचे थे। मुख्य रेलवे स्टेशन से उन्होंने एक आटो किया। जिससे वे तीनों कोलार स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। आटो में एक ओर उनकी पत्नी और दूसरी तरह वे बैठे थे, जबकि बेटी बीच में बैठी थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जब आटो न्यू मार्केट टॉप एण्ड टॉउन के पास पहुंचा। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने उनकी पत्नी के कंधे पर टंगा बैग छीन लिया। इससे पहले की वे कुछ समझ पाते दोनों बदमाश नानके पेट्रोल पंप की ओर भाग निकले। बैग में एक मोबाइल, नगदी 20 हजार रूपए, एटीएम काडज़् समेत अन्य सामान रखा था। वारदात के बाद वे तीनों कोलार पहुंचे। अगले दिन मंगलवार को टीटी नगर थाने पहुंच कर शिकायत की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज न करके साधारण चोरी का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   नदी में डूबे तीन बच्चे, नहाते वक्त हुआ हादसा, सभी की मौत
Don`t copy text!