EC Action : चुनावी हिंसा पर आयोग की कार्रवाई, ममता बोली- ये अमित शाह की धमकी का असर

Share

एक दिन पहले बंद हो जाएगा प्रचार, प्रधान और गृह सचिव को हटाया

नई दिल्ली। कोलकाता में बवाल पर चुनाव आयोग (EC) ने सख्ती (Action) दिखाई है। अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर आयोग (EC)  ने कार्रवाई की है। जिसके तहत पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के चुनाव प्रचार पर एक दिन पहले ही रोक लग जाएगी। आयोग की गाज ममता सरकार के अधिकारियों पर भी गिरी है। आयोग (EC) ने राज्य के प्रधान सचिव और गृह सचिव को पद से हटा दिया है। एडीजी सीआईडी राजीव सिंह को गृह मंत्रालय भेजा गया है।

गुरुवार से लगेगी रोक

पश्चिम बंगाल के 9 संसदीय क्षेत्रों – दम दम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जादवपुर,  डायमंड हार्बर,  दक्षिण और उत्तरी कोलकाता में कल रात 10 बजे से चुनाव के समापन तक कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल की इन्हीं 9 सीटों पर चुनाव होना है। बता दें कि मतदान के दो दिन पहले प्रचार पर रोक लगती है। इस हिसाब से 17 अप्रैल को शाम 5 बजे प्रचार पर रोक लगनी थी।

पहली बार दिखाई सख्ती (Action)

यह संभवत: पहली बार है जब चुनाव आयोग ने अनुच्छेद 324 को इस तरीके से लागू किया है। लेकिन आयोग ने कहा कि ऐसा आखिरी बार नहीं हो रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संचालन को प्रभावित करने वाली कानून विहीनत और हिंसा की पुनरावृत्ति होने पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी।  विद्यासागर की प्रतिमा पर आयोग नाराज ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने पर चुनाव आयोग ने नाराजगी व्यक्त की है। आयोग ने कहा कि उम्मीद है कि राज्य सरकार इसकी जांच करेगी।

यह भी पढ़ें:   आरटीआई से चौका देने वाले आंकड़े उजागर, वैक्सीन की 44 लाख डोज हुई खराब

ममता का पलटवार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

वहीं इस कार्रवाई पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। ममता बनर्जी का कहना है कि अमित शाह ने अपनी प्रेस कांन्फ्रेंस में चुनाव आयोग को धमकी दी थी। जिसके बाद आयोग ने ये कार्रवाई की है। ममता ने कहा कि  वे पीएम मोदी के खिलाफ बोलती है इसलिए बंगाल को टारगेट किया जा रहा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि रोड शो के दौरान अमित शाह ने वायलेंस पैदा किया। जिसके कारण ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा खंडित हुई। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को प्रतिमा तोड़े जाने पर दुख नहीं है। बंगाल की जनता ने इसे गंभीरता से लिया है। अमित शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान बवाल हो गया था। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिंसा भड़काई थी। इस दौरान विद्सागर कॉलेज में लगी प्रतिमा को तोड़ दिया गया था। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर बाहरी गुंडे लाकर हिंसा करने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी और अमित शाह के बीच जंग छिड़ी हुई है।

Don`t copy text!