Bhopal News: इंजीनियरिंग छात्र से मारपीट

Share

Bhopal News: पानी का पाईप टूटने पर हुआ विवाद, पालतू कुत्ते से कटवाया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। इंजीनियरिंग के एक छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। झगड़ा पानी का पाईप टूटने पर शुरू हुआ था। विवाद इतना बड़ा कि आरोपियों ने अपना पालतू कुत्ता भी छात्र पर छोड़ दिया। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) सिटी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

माफी मांगी लेकिन नहीं माने

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार 20 मार्च की रात लगभग 10 बजे 136/22 धारा 289/294/323/506/34 (कुत्ते से कटवाना, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत भगवती कॉलोनी निवासी करण कुमार चौधरी पिता मान सिंह चौधरी उम्र 20 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। घटना वाले दिन वह बाइक से जा रहा था। तभी कॉलोनी में रहने वाले मुकुल राय (Mukul Rai Khatik) के घर के बाहर पानी भरने का पाईप पड़ा था। बाइक निकलने से पाईप चटक गया था। इस बात पर उसको गालियां दी जाने लगी। माफी मांगने के बावजूद आरोपी मुकुल राय खटीक, शेखर और गगन खटीक (Gagan Khatik) उसको पीटने लगे। परिजन वहां बीचबचाव करने पहुंचे तो उन पर पालतू कुत्ते को लपकाया गया।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पांच मिनट के भीतर हजारों रुपए का माल चोरी 
Don`t copy text!