Bhopal News: घरेलू हिंसा की शिकार महिला पहुंची थाने

Share

Bhopal News: बहू को मायके से कार न लेकर आने पर सास देती थी ताने

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के बैरसिया इलाके में घरेलू हिंसा होने की जानकारी थाने पहुंची है। पीड़िता की शादी को सिर्फ 10 महीने हुए हैं। आरोपी परिवार दहेज में कार न लेकर आने पर परेशन करता था।

दहेज में दिया था यह सामान

बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 20 मार्च की रात लगभग नौ बजे 186/22 धारा 498—ए/323/504/34 (प्रताड़ना, मारपीट, धमकाते हुए अपमान करना और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी पति शुभम रैकवार, ससुर कैलाश रैकवार (Kailash Raikwar) और सास इमरत बाई रैकवार (Imrat Bai Raikwar) है। शिकायत ग्राम तरावली कला निवासी 25 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि परिजनों ने उसकी शादी कुरवाई जिला विदिशा (Vidisha) में मई, 2021 में कराई थी। शादी के दौरान उसके माता—पिता ने दहेज में गृहस्थी का सामान, 50 हजार रूपए नगदी और बाइक दी थी। शादी के एक महीने बाद ही सास कार मांगने लगी। इसका विरोध किया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के करीबी अफसरों पर ईडी का शिकंजा
Don`t copy text!