Bhopal Bike Finance: फायनेंस बाइक बेची, जिसने खरीदी उससे कंपनी ने छीनी

Share

Bhopal Bike Finance: बाइक बेचने वाले ने किया था किस्त चुकाने का एग्रीमेंट, अब मुकरा

Bhopal Bike Finance
छोला मंदिर थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। बाइक बेचने को लेकर किए गए एक करार को तोड़े जाने पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Bike Finance) सिटी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने जब करार किया था तब किस्त जमा करने का उल्लेख किया था। लेकिन, उसने किस्त नहीं चुकाई तो बजाज फायनेंस कंपनी बाइक उठा ले गई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी।

पैसा देने से किया इंकार

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार 10 मार्च की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे 114/22 धारा 420 (जालसाजी) का मामला दर्ज किया है। जिसकी शिकायत उमेश कुमार पिता पूरन सिंह उर्म 30 साल ने दर्ज कराई। वे सुंदर नगर में रहते हैं और मजदूरी करते हैं। इस मामले में आरोपी मनीष शाक्य (Manish Shakya) है। मामला बाइक को लेकर वापस न देने से जुड़ा है। उमेश कुमार (Umesh Kumar) ने पुलिस को बताया कि उसने जून, 2021 में आरोपी से बाइक एमपी—04—क्यूएस—0256 बकायदा एग्रीमेंट करके 32 हजार रुपए में खरीदी थी। उसने एग्रीमेंट के वक्त लोन के भुगतान की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन, उसने ऐसा नहीं किया और बजाज फायनेंस कंपनी वाले उसकी बाइक ले गए। अब वह पैसा भी वापस नहीं लौटा रहा है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Bike Finance
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजभवन में तैनात अफसर के घर चोरी 
Don`t copy text!