Bhopal News: नाबालिग से छेड़छाड़ में एफआईआर

Share

Bhopal News: घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और मारपीट

Bhopal Molestation News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ (Molestation News) के दो मामले दर्ज हुए हैं। यह घटनाएं भोपाल सिटी के शाहपुरा और बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। एक घटना में पीड़िता को घर में घुसकर पीटा (Minor Girl Crime News) गया था। दोनों मामलों में अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

पीड़ित परिवार छुपा रहा जानकारी

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 3 मार्च की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे 50/22 धारा 354/7/8 (छेड़छाड़ और पॉक्सो अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत 16 वर्षीय नाबालिग ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी शिवा (Shiva) है जो पीड़िता को परेशान करता था। पिता इलेक्ट्रिशियन है जबकि नाबालिग कक्षा नौवी की छात्रा है। इसी तरह बागसेवनिया थाना पुलिस ने 168/22 धारा 452/323/504/506 (घर में घुसकर, मारपीट, भय दिलाना और धमकाने) का मामला दर्ज किया है। इस मामले में भी पीड़िता की उम्र 16 साल है। आरोपी संजय शाह (Sanjay Shah) है जो कि नशे की हालत में घर में घुस गया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई बात है जिसको पीड़ित परिवार छुपा रहा है। पुलिस भरोसा दिलाकर सच्चाई पता लगाने का प्रयास कर रही है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Crime News: सरकारी जमीन के फर्जी पट्टे रहे थे रेवेन्यू के कर्मचारी
Don`t copy text!