IAF : पाक के रास्ते भारत में घुसा विमान, फिर क्या हुआ?

Share

प्रतिबंधित एयरबेस में कैसे पहुंचा जार्जिया का विमान
सुखोई से घेर जयपुर में उतरने को किया मजबूर

मालवाहक विमान एंटोनोव एएन-12

जयपुर। पाकिस्तान के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे एक मालवाहक विमान  (Antonave AN-12) को जयपुर में उतरवा लिया गया है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने सुखोई फाइटर प्लेन से मालवाहक विमान (Antonave AN-12) को घेरा और उसे जयपुर में लैंड करने के लिए मजबूर कर दिया। यह विमान एंटोनोव एएन-12 यूरोपियन देश जार्जिया का हैं। जो पाकिस्तान के कराची से दिल्ली की तरफ जा रहा था। लेकिन उसने गलत वायु मार्ग से भारत में प्रवेश की कोशिश की। लिहाजा उसे रोक लिया गया हैं। फिलहाल एयरफोर्स (IAF) विमान के पायलटों से पूछताछ कर रहीं है।

एंटोनोव एएन-12 भारी मालवाहक विमान ने कच्छ के रण में स्थित एक एयरवबेस से करीब 70 किलोमीटर दूर से भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया था। जैसे ही विमान भारतीय सीमा में घुसा एयर डिफेंस सिस्टम के रडार ने एंटोनोव एएन-12 को डिटेक्ट कर लिया। जिसके बाद भारतीय वायु सेना के दो सुखोई फाइटर प्लेन को विमान के पीछे लगा दिया गया। फाइटर प्लेन के पायलट्स ने एएन-12 को जयपुर में लैंड करने को मजबूर कर दिया। बता दें कि कच्छ का रण में स्थित एयरवेस को आम विमानों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में जार्जिया के इस विमान ने इस वायु मार्ग से भारत में एंट्री क्यों की, वो रास्ता कैसे भटक गया।


वायु सेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने बताया, “दोपहर में जॉर्जिया के एन-12 एयरक्राफ्ट विमान को कराची से दिल्ली जाने की इजाजत दी गई थी। लेकिन उसने बीच में रास्ता बदल दिया और गलत रास्ते से उत्तरी गुजरात में भारतीय वायु सीमा में प्रवेश कर गया। इस विमान को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने डिटेक्ट कर लिया और हमने विमान को लैंड कराने के लिए मजबूर कर दिया।” अब वायुसेना यह पता लगाएगी कि इस मालवाहक विमान में क्या लदा हुआ है।

यह भी पढ़ें:   Hafiz Saeed : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 11 साल की सजा

बता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान एयरफोर्स के एफ-16 ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी। जिसे मिग-21 से गिरा दिया गया था। एयरस्ट्राइक के बाद एयरफोर्स विशेष अहतियात बरत रहीं है।

Don`t copy text!