Bhopal News: शहर में लूट की वारदातों पर अंकुश की बजाय चुप्पी

Share

Bhopal News: दिनभर घटना पूछने पर अफसर से लेकर थाने के कर्मचारी एक—दूसरे पर टालते रहे मामला, विज्ञप्ति जारी करके नायक बनने नामों की मची होड़

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। (Bhopal News) शहर में लूट की वारदातें नहीं थम रही है। टीटी नगर में एक मामला जांच की आंच में अभी पक रहा है। उसमें प्रकरण दर्ज करने का निर्णय नहीं लिया जा सका है। इधर, शाहपुरा इलाके में बुधवार सुबह महिला से लूट की वारदात (Bhopal Mobile Snatch) हो गई। इस वारदात के बाद दिनभर अफसर घटनाक्रम पूछने पर एक—दूसरे पर मामला टालते रहे। फिर रात लगभग 9 बजे प्रेस वि​ज्ञप्ति जारी करके खुलासे के हीरो बनने के लिए बढ़—चढ़कर कहानियां बताते रहे। हालांकि इस खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका क्राइम ब्रांच ने निभाई।

यह कहकर लूटी वाहवाही

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 02 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे 90/22 धारा 392 (लूट) का मामला दर्ज किया गया। यह घटना सुबह 07 बजे कान्हा मेटरनिटी अस्पताल के सामने हुई थी। जिसकी शिकायत सोनिका सिंह पति विपिन सिंह उम्र 42 साल ने दर्ज कराई। वह आकाश गंगा कॉलोनी में रहती है। वह मॉर्निंग वॉक में निकली थी। तभी उसका बाइक पर सवार तीन नाबालिग मोबाइल छीनकर भाग गए थे। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई अफसार खान (SI Afsar Khan) थे। वे थाने में उपलब्ध होने के बावजूद बातचीत के लिए सामने नहीं आए। फिर थाना प्रभारी एमके मिश्रा (TI MK Mishra) पहले तो फोन नहीं उठाया। फिर अगले दिन खुलासा करने की बात कहकर जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसी तरह एसीपी हबीबगंज वीरेंद्र मिश्रा (ACP Virendra Mishra) से बातचीत की गई तो वे कहने लगे थाना पुलिस आपको घटना की जानकारी दे देगी। अचानक तेरह घंटे बाद रात आठ बजे प्रेस नोट जारी कर तीन नाबालिगों के इतिहास को बताकर थाना पुलिस वाहवाही लूटती नजर आई। जबकि नाबालिगों पर सुधार को लेकर सवाल पूछे जाने थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत लाखों रुपए का माल चोरी 

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!