Bhopal News: मशीन उतारते वक्त हुआ गंभीर हादसा

Share

Bhopal News: फोर्टकैप्स हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी के कारखाने में हुई थी घटना, मजदूर को पीपुल्स अस्पताल में भेजा गया

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। इंडस्ट्रीज के लिए सरकार रियायत देने में काफी लालयित रहती है। लेकिन, वहां काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा और उनकी जॉब सिक्यूरिटी को लेकर बात नहीं की जाती। ताजा मामलाा ऐसे ही एक लापरवाही को उजागर करता है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी में स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया की है। यहां एक मजदूर काम करते वक्त हादसे का शिकार हो गया। ठेकेदार ने उसको इलाज में मदद करने से इंकार कर दिया। नतीजतन पुलिस के पास यह मामला पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ऐसे हुआ था हादसा

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 31 जनवरी की रात लगभग 8 बजे 76/22 धारा 287/337 (उपकरणों के गलत इस्तेमाल से हुई लापरवाही से चोटिल होने) का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फोर्टकैप्स हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortcaps Healthcare) कारखाने की है। यहां दवा के कैप्सूल के कवर बनाने का काम होता है। शिकायत अरविंद वर्मन पिता किशोरी लाल वर्मन उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। वह शिव नगर स्थित गुप्ता कॉलोनी में रहता है। उसको बाएं हाथ की अनामिका (छोटी उंगली के बाजू में) गंभीर चोट आई है। अरविंद वर्मन (Arvind Verman) ने बताया है कि कारखाने में संयंत्र बदलने का काम किया जा रहा था। पुराने उपकरणों को रस्से से बांधकर नीचे लाया जा रहा था। तभी रस्सा छूट गया और उसके उंगली में आकर वह संयंत्र गिर गया। घायल हालत में उसको पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) में भर्ती कराया गया है। ठेकेदार ने मजदूर का इलाज कराने से इंकार कर दिया है। इस कारण मामला पुलिस थाने पहुंचा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: सायकिल और कार बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!