Habibganj GRP News: रिजर्वेशन कपार्टमेंट में घुसकर महिला का जेवरातों से भरा हैंड बैग ले भागे चोर
भोपाल। चलती ट्रेन में वारदात करने वाले एक गिरोह ने पुलिस की मुश्किलें खड़ी कर दी है। यह घटना भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) थाने की है। यहां एपी एक्सप्रेस के रिजर्वेशन कोच में चोरी हुई है। चोरी गया माल करीब ढ़ाई लाख (Bhopal Robbery) रुपए का है। जिसकी तलाश में कई टीमें यहां—वहां दबिश दे रही हैं। हालांकि अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
इसलिए दबा रखी है एफआईआर
हबीबगंज जीआरपी के अनुसार चोरी का यह मुकदमा 28 जनवरी को दर्ज किया गया है। जिसकी केस डायरी नागपुर से दर्ज होकर आई थी। शिकायत नाजनीन बानो पति मशकूर आलम उम्र 34 साल ने दर्ज कराई है। वह उत्तम नगर स्थित नवादा के सैनिक नगर कॉलोनी की रहने वाली है। नाजनीन बानो (Naznin Bano) ने पुलिस को बताया है कि वह बेटी के साथ नागपुर जाने के लिए एपी एक्सप्रेस में सवार हुई थी। उनका कोच एस—1 में तीन बर्थ थी। भोपाल स्टेशन में मिडिल बर्थ में दो मोबाइल, दो चेन, एक अंगूठी, तीन कान की बाली, तीन लॉकेट, सोने का मंगलसूत्र, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य सामान था। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत सवा दो लाख रुपए (MP Robbery case) बताई है। इस मामले में अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं मामले को मीडिया से दबाकर भी रखा गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।