Bhopal Blind Murder: चौबीस घंटे बाद भी नहीं मिला कातिल का सुराग

Share

Bhopal Blind Murder: शहर से लापता युवतियों के परिजनों की जानकारी जुटा रही पुलिस को हाथ लगी निराशा

Bhopal Blind Murder
सैफिया मैदान के नजदीक मिली महिला की लाश। तस्वीरें विचलित कर सकती है इसलिए धुंधला किया गया है। सोशल मिडिया से ली गई वायरल तस्वीर

भोपाल। प्रदेश के दो शहरों भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरु की गई है। इसको शुरु करते वक्त सरकार की तरफ से दावे किए गए थे कि क्राइम कंट्रोल में यह प्रणाली ब​हुत काम आने वाली है। हालांकि अभी इस प्रणाली की शुरुआत हुई है। इसमें बहुत सारी कमियां सामने आ रही है जिसमें सुधार किया जा रहा है। लेकिन, क्राइम कंट्रोल अभी तक नहीं हो सका है। हम यह बात यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, रातीबड़ के बाद अब भोपाल (Bhopal Brutal Murder) के कोहेफिजा इलाके में एक युवती की लाश (Bhopal Blind Murder) मिली है। रातीबड़ की तरह ही कोहेफिजा मामले में भी कोई सुराग मैदानी अमले को अब तक नहीं मिला है।

20 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 30 जनवरी की सुबह साढ़े सात बजे सैफिया कॉलेज मैदान के नजदीक एक महिला की लाश (MP Blind Murder News) मिली थी। इसकी सूचना पुलिस को योगेश कुमार टेकाम (Yogesh Kumar Tekam) ने दी थी। वह मैदान में खेलने के लिए आया था। महिला के नाक से खून निकल रहा था। महिला के कपड़े देखकर उसके मध्यम वर्गीय परिवार के होने की अटकलें लगाई जा रही है। उसके नाक से खून भी निकल रहा था। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 06/22 दर्ज कर शव पीएम के लिए भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद 30—31 जनवरी की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे 82/22 धारा 302/201 (हत्या कर सबूत मिटाने) का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अब तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं मिला है। महिला की पहचान न होने से यह चुनौती ज्यादा हो रही है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम कर रही है। इससे पहले रातीबड़ इलाके में 8 जनवरी की सुबह एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या (Bhopal Crime) करके लाश फेंक दी गई थी। इस मामले में भी पुलिस अब तक शव की पहचान नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: पार्सल का पता लगाया तो हो गया खाता खाली

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Blind Murder
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!