Rameshwar Sharma : सुनिए वह ऑडियो जिसके कारण दर्ज हुई एफआईआर

Share

विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए की थी बातें, पुलिस के नोटिस पर नहीं पहुंचे विधायक

भोपाल। राजधानी से विधायक (MLA) रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) के खिलाफ बैरागढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रामेश्वर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए फोन करके दुष्प्रचार (Propaganda) प्रोपेगेंडा बनाने के लिए कहा था। आप इस पूरे ऑडियो को सुनिए जो उस वक्त बड़ा सुर्खियों में आया था।

बैरागढ़ पुलिस के अनुसार इस मामले की पहले जांच की जा चुकी थी। उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस प्रकरण की दोबारा शिकायत सुशील वासवानी ने पुलिस से की थी। मामला पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान का है। फोन सोनू तोमर को 27 नवम्बर, 2018 को किया गया था। रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि वह अपने इलाके में हिंदी-सिंधी वाला मामला बना दे। ताकि रामेश्वर शर्मा को इसका लाभ मिल सके। दरअसल, शर्मा हुजूर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी थे। यह उन्हें फाइट दे रहे थे। इसलिए बैरागढ़ इलाके में वोट काटने के लिए ऐसा किया गया था। पहले आवेदन को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन, दूसरे आवेदन पर पुलिस हरकत में आई।
सुनिए बातचीत के वह अंश

YouTube video

अब यह किया
दूसरे आवेदन की जांच के लिए सोनू तोमर, विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान दर्ज किए गए। उनसे आवाज सैंपल कराने के लिए कहा गया तो वे मुकर गए। नोटिस देने के बावजूद जब वह हाजिर नहीं हुए तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चुनाव आदर्श आचार संहिता की अवहेलना और भावनाएं भड़काने का इसमें प्रकरण बनाया गया है। पुलिस ने पूरी एफआईआर में देरी के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस ने इस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा के अलावा सोनू तोमर उर्फ मोहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोनू ने ही यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल की थी। लेकिन, पुलिस जांच के दौरान वह मुकर गया। अब पुलिस ने फोन करने वाले और उसे सुनने वाले दोनों को आरोपी बनाया है।

यह भी पढ़ें:   सुरखी में बोले कमलनाथ- ‘याद रखना गोविंद सिंह राजपूत...मैं भी हिसाब लूंगा’
Don`t copy text!