Bhopal News: पड़ोसी ने मकान का ताला टूटने की दी थी जानकारी
भोपाल। दो स्थानों पर ताले टूटे हैं। यह घटनाएं भोपाल सिटी (Bhopal News) के खजूरी सड़क और छोला मंदिर थाना क्षेत्र की हैं। दोनों स्थानों पर हुई चोरी में बदमाश (Bhopal Theft News) करीब डेढ़ लाख रुपए का माल ले गए। इसमें नकदी 60 हजार रुपए से अधिक हैं। पुलिस के पास अभी चोरों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है।
दानपेटी से रकम निकालकर फेंक गए चोर
छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार 23 जनवरी की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे 41/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। घटना 21 जनवरी की शाम पांच बजे पता चली थी। शिकायत संध्या साहू पति संजय साहू उम्र 33 साल ने दर्ज कराई है। चोरी की वारदात कल्याण नगर स्थित नारायण नगर कॉलोनी में हुई है। संध्या साहू (Sandhya Sahu) मकान में ताला लगाकर ऐशबाग में स्थित मायके चली गई थी। अगले दिन उसको पड़ोसी दीपक चौरसिया ने ताला टूटने की जानकारी दी थी। पीड़िता के अलावा किराएदार गोपाल विश्वकर्मा के मकान से भी चोर तीन मंगलसूत्र, चेन, तीन गुरियां सोने की, एक जोड़ी झुमकी, एक बाली, एक अंगूठी, एक चांदी की पायल, तीन बिछिया, नकदी समेत अन्य माल चोरी (Bhopal Stolen News) हो गया। इसी तरह चोरी की दूसरी वारदात खजूरी सड़क स्थित भौंरी बंगला के नजदीक हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। रिपोर्ट सुमित शर्मा पिता रामकिशोर शर्मा उम्र 20 साल ने दर्ज कराई है। बदमाश दानपेटी उठाकर ले गए है जिसमें करीब 50 हजार रुपए रखे थे। सुमित शर्मा मंदिर के पुजारी हैं। पुलिस को सर्चिंग के दौरान दानपेटी लावारिस मिली है। लेकिन, उसके भीतर नकदी नहीं थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।