Bhopal News: पति—पत्नी की आत्महत्या के बाद दर्ज मामले में गवाह को धमकी

Share

Bhopal News: ज्वैलर्स शोरुम में काम करने वाली युवती को केस में समझौता करने के लिए धमकाया गया

Bhopal News
थाना बैरागढ़— फाइल फोटो

भोपाल। पुलिस की तरफ से दर्ज एक मामले में महत्वपूर्ण गवाह को धमकाने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दूसरा प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिस व्यक्ति के खिलाफ यह प्रकरण दर्ज (Bhopal Woman Crime) हुआ है वह प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता था।

पत्नी के बाद पति ने की थी आत्महत्या

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 18 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे 35/22 धारा 195—ए/506 (गवाही देने से रोकना और धमकाने) का प्रकरण दर्ज किया है। घटना आस्था ज्वैलर्स गली में अगस्त, 2021 में हुई थी। पुलिस तभी से इस मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में आरोपी बिट्टी उर्फ मुकेश तिलवानी (Bitti @ Mukesh Tilwani) है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता लवली आहूजा पिता स्वर्गीय गिरधारी लाल आहूजा उम्र 22 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वह बैरागढ़ स्थित सीआरपी इलाके में रहती है। लवली आहूजा की मां कोमल आहूजा (Komal Ahuja Suicide News) ने 27 दिसंबर, 2020 को आत्महत्या कर ली थी। मां टिफिन सेंटर चलाती थी। मुकेश तिलवानी अक्सर उसके घर आता—जाता था। मां और आरोपी की नजदीकियों को लेकर फैले भ्रम के चलते दुखी होकर उसने आत्महत्या की थी। जिसके बाद पति गिरधारी लाल आहूजा (Girdharilal Ahuja Suicide Case) ने भी सुसाइड किया था। इन दोनों मामलों की जांच के बाद बैरागढ़ थाना पुलिस ने 30 दिसंबर, 2020 को आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। इसी प्रकरण में आरोपी समझौता करना चाह रहा है। इसके लिए वह युवती को धमका रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रायपुर में डॉक्टर पति के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!