Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने ओमनी कार के साथ एक व्यक्ति को दबोचा
भोपाल। क्राइम ब्रांच (Bhopal News) ने कार के जरिए शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को दबोचा है। धरपकड़ के दौरान एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए कीमत की शराब बरामद हुई है। आरोपी दूसरे जिलों से लाकर शराब को स्टोरेज कर रहे थे। उन्हें शक था कि लॉक डाउन लगने वाला है। इसलिए मुनाफे के लिए माल को स्टोर करना वे चाह रहे थे।
ऐसे पुलिस को देखकर भागा
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी इटारसी और मंडीदीप से सस्ते दामों पर शराब लेकर आए थे। जिसकी खबर भोपाल क्राइम ब्रांच को लग गई थी। इस सूचना पर पुलिस ने अयोध्या नगर इलाके में कार MP-04-BC-2295 को रोका। उसको युवराज ढाबा के नजदीक रोका गया। हिरासत में लिया गया आरोपी राज मंडराई पिता शंकर लाल मंडराई उम्र 19 साल है। वह नया बसेरा कोटरा सुल्तानाबाद इलाके में रहता है। फिलहाल वह देव माता अस्पताल के पास फेस 5 अयोध्या नगर में रह रहा है। तलाशी लेने पर सीट के नीचे 7 सफेद रंग के कार्टून मिले। इसमें से 03 कार्टून में अंग्रेजी शराब ओल्ड मंक थी। 02 पेटी अंग्रेजी शराब रायल स्टेग बैरल, 02 पेटी अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड विस्की कुल 84 बाटल माल मिला। उसने राज भैय्या नि काकडा कमला वेली अयोध्या नगर भोपाल के लिए इटारसी से अंग्रेजी शराब भोपाल लेकर आना बताया। राज भैय्या के फ्लैट पर दबिश दी तो वह भाग गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।