Bhopal News: तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला

Share

Bhopal News: एम्स परिसर में नर्सिग स्टाफ कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो व्यक्तियों की अलग—अलग हादसों में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। यह घटनाएं भोपाल सिटी के बागसेवनिया और भोपाल देहात जोन के गुनगा थाना क्षेत्र की है। गुनगा इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने इलेक्ट्रिक मोपेड पर सवार युवक को बेरहमी से कुचल (Bhopal Road Mishap) डाला। जबकि बागसेवनिया में एम्स में तैनात नर्सिग स्टाफ के एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में अभी मर्ग कायम किया है। शव पीएम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

गुनगा थाना पुलिस के अनुसार 09 जनवरी की दोपहर लगभग दो बजे सड़क दुर्घटना हुई थी। इस हादसे में अभिषेक जाट पिता ज्ञान सिंह उम्र 19 साल की मौत हो गई है। पुलिस को यह जानकारी हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर मुकाति ने टेलीफोन के जरिए दी थी। अभिषेक जाट (Abhishek Jath) ग्राम रतुआ का रहने वाला था। वह पढ़ाई कर रहा था। घटना के वक्त बैरसिया से वह भोपाल की तरफ जा रहा था। तभी पचौरी पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही बुरी तरह से उसके शरीर पर कई जगह चोटें लगी थी। गुनगा पुलिस मर्ग 03/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच हवलदार रईस खान (HC Rahees Khan) के पास है। पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छात्रा के साथ बलात्कार

इसलिए हो रहा है विरोधाभास

इधर, बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित एम्स परिसर के टेगौर परिसर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को डॉक्टर नवी ने दी थी। मृतक नानकराम रेंगर पिता नारायण वर्मा उम्र 34 साल है। वह साकेत नगर इलाके में रहता था। वह एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ भी था। पुलिस ने बताया कि उसने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था। जबकि अफसरों को भेजी गई रिपोर्ट में गिरने से मौत होने की जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच की जाएगी। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 01/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!