Bhopal News: दर्द की गोलियां खाकर फंदे पर झूली महिला

Share

Bhopal News: फंदे से उतारकर पति—बेटी ले गए थे रुद्राक्ष अस्पताल, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। अंकुश विहार कॉलोनी में एक महिला ने आत्महत्या (Bhopal Suicide Case) कर ली है। वह लंबे समय से बीमारी चल रही थी। आत्महत्या से पहले उसने दर्द की गोलियां खाई थी। उसके बाद फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गई। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कोलार थाना क्षेत्र की है। उसे फंदे से उतारकर पति और बेटी रूदाक्ष अस्पताल लेकर पहुंचे थे। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

रुद्राक्ष अस्पताल ने दी थी खबर

कोलार थाना पुलिस को शुक्रवार शाम लगभग पौने छह बजे रूदाक्ष अस्पताल के डॉक्टर जैन ने एक महिला के मौत की सूचना दी थी। मृतका की पहचान कुसुम शर्मा पिता मुकेश शर्मा उम्र 40 साल के रूप में हुई है। वह अंकुश विहार कॉलोनी में रहती थी। मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) मार्बल का काम करते हैं। कुसुम शर्मा (Kusum Agarwal) लंबे अरसे से बीमार चल रही थी। प्रायवेट अस्पताल में परिजन उनका इलाज करा रहे थे। परिजनों ने पूछताछ में बताया उनके शरीर में दर्द रहता था। जिसकी वह दवा खाया करती थी। घटना वाले दिन भी उन्होंने एक साथ कई दर्द की गोलियां खा ली थी। उसके बाद दुपट्टे से फांसी लगा ली। उनकी बेटी और पति फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोलार थाना पुलिस मर्ग 01/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल से पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच एसआई जगन्नाथ सिंह कर रहे है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गैस एजेंसी मालिक को फोन पर मिली धमकी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!