Bhopal News: पत्नी को ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे व्यक्ति को कार ने मारी थी टक्कर
भोपाल। भोपाल (Bhopal News) सिटी में हुई अलग—अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में जख्मी व्यक्तियों की मौत (Bhopal Road Mishap News) हो गई। यह हादसे जहांगीराबाद गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुए थे। इनमें एक मामले में आरोपी वाहन का पता नहीं चल सका है। हादसे में सरकारी अस्पताल में तैनात नर्स के पति का देहांत हुआ है। जिन्हें छोड़ने के लिए पति बाइक से निकला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पत्नी को दे दी गई थी छुट्टी
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 06 जनवरी की रात 8 बजे सिटी अस्पताल से डॉक्टर प्रशांत हजारी ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान कैलाश गडेकर पिता रामचरण गडेकर उम्र 48 साल के रुप में हुई। वह बैतूल स्थित शक्ति नगर में रहते थे। जांच में पता चला कि कैलाश गडेकर (Kailash Gadekar) की पत्नी बुधनी के बकतरा अस्पताल में नर्स है। घटना वाले दिन वह बकतरा से सीहोर टीकाकरण के लिए जा रहे थे। गौतम नगर के नजदीक मोड़ पर कार ने टक्कर मार दी थी। पति—पत्नी को जख्मी हालत में अस्पताल भेजा गया था। पत्नी को सामान्य चोट आई थी। दुर्घटना 06 जनवरी की सुबह हुई थी। पुलिस को अभी कार का नंबर पता नहीं चला है। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 02/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बाइक सवार की टक्कर से मौत
इधर, जहांगीराबाद पुलिस मर्ग 01/22 दर्ज किया है। मृतक 69 वर्षीय युनूस खान पिता फिदा हुसैन है। वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा में रहते थे। घटना 31 दिसंबर की रात जैन मंदिर के नजदीक हुई थी। उन्हें बाइक एमपी—49—एमजे—7311 ने टक्कर मार दी थी। युनूस खान (Yunis Khan) की जहांगीराबाद में टेलर की दुकान थी। जिसे बंद करके वह अपने घर जा रहे थे। गंभीर हालत में उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद परिजन ग्रीन सिटी अस्पताल इलाज के लिए ले गए थे। जहांगीराबाद पुलिस ने इस दुर्घटना मामले में 01 जनवरी को 005/22 धारा 279/337 लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।