Bhopal Attempt To Murder: दो युवकों को चाकू मारकर किया जख्मी

Share

Bhopal Attempt To Murder: सुभाष नगर में अंतिम संस्कार के दौरान हुए विवाद के बाद किया गया हमला

Bhopal Attempt To Murder
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Attempt To Murder) के ऐशबाग थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह हमला पूर्व में हुए विवाद के दौरान बीच—बचाव करने से हुई रंजिश का है। जब यह हमला हुआ उस वक्त पीड़ित अंत्येष्टि में गया हुआ था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हमले में दो युवकों को गंभीर चोट आई है। जिसमें एक व्यक्ति को पेट में चाकू लगा है।

दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार 04 जनवरी की शाम लगभग साढ़े पांच बजे 007/22 धारा 307/323/34 (जानलेवा हमला, मारपीट और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत शुभम पटेल पिता भोजराज सिंह उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। वह कैफे का संचालन करता है। इस मामले में आरोपी अंकित बाडगे (Ankit Badge), विक्की बाडगे (Vicky Badge), आकाश (Akash), सागर (Sagar) और शुभम वानखेड़े (Shubham Vankhede) हैं। शुभम पटेल (Shubham Patel) ने बताया कि 03 जनवरी को नारायण सिंह की पत्नी का देहांत हो गया था। जिसकी अंत्येष्टि 04 जनवरी को सुभाष नगर विश्राम घाट में हो रही थी। उसके साथ अभिषेक राजपूत, सचिन निषाद और राजेन्द्र वर्मा भी थे। अंतिम संस्कार के वक्त विश्राम घाट के शौचालय में जा रहे थे। विक्की और अंकित का एक दिन पहले मोहल्ले में विवाद हुआ था। उस वक्त अभिषेक राजपूत ने बीच—बचाव किया था। इसी बात से आरोपी अंकित बाडगे और विक्की नाराज थे। अंकित बाडगे ने अभिषेक राजपूत ने दबोच लिया। विक्की बाडगे ने चाकू निकालकर पेट में घोंप दिया। आकाश बाडगे, सागर अडगमोल एवं शुभम वानखेड़े अंत्येष्टि में इस्तेमाल किए गए बांस से पीटने लगे। अभिषेक राजपूत को पालीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि शुभम और राजेन्द्र वर्मा भी मारपीट में जख्मी हुए हैं। दोनों का जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: टीआईटी कॉलेज में बिहारी बनाम भोपाली का ताडंव

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Attempt To Murder
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!