Bhopal News: बाइक की टक्कर से अधेड़ महिला की मौत

Share

Bhopal News: सड़क पार करते वक्त दोपहर में मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान शाम को हुई मौत

Nepali Community News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। गैस राहत हास्पिटल की एक महिला कर्मचारी की रोड एक्सीडेंट में मौत (Bhopal Road Accident) हो गर्ई है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा एरिया की है। टक्कर मारने वाली बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस को पता नहीं चला है। घटना (Bhopal News) स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटैज में टक्कर मारने वाली बाइक की सर्चिंग कर रही है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस की कहानी में पेंच

कोहेफिजा थाना पुलिस को शुक्रवार शाम लगभग साढ़े छह बजे सेंटर अस्पताल से डॉक्टर कमलेश ने एक महिला के मौत की सूचना दी थी। मृतका की पहचान जरीना बी पति अयूब खान उम्र 54 साल के रूप में हुई है। वह गांधी नगर स्थित गोदरमउ इलाके में रहती थी। जरीना—बी (Jarina Bee) डीआईजी बंगला पर स्थित गैस राहत अस्पताल में सफाई कर्मचारी थी। घटना वाली शाम वह एयरपोर्ट रोड़ के नजदीक सिंगार चौली इलाके में काम से गई थी। वहां से लौटते समय महिला रोड़ क्रॉस कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक वाले व्यक्ति ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारकर आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों की मदद से उसे जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना (Woman Died In Road Accident) शाम छह बजे हुई थी। जबकि मौत की जानकारी 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2022 की रात दो बजे दर्ज कर रही है। जबकि इस मामले में पुलिस को तुरंत ही दुर्घटना का केस दर्ज करना था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कॉलेज की छात्रा के घर पहुंचा मनचला, भाई ने पीटकर अधमरा किया

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Dilip Buildcon Raid
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!