Bhopal News: अवधपुरी में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

Share

Bhopal News: चोरी गई एक बाइक और अवैध हथियार के साथ दो युवकों को दबोचा

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अवधपुरी थाने से मिल रही है। यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोरी के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। वहीं दो युवकों के कब्जे से पुलिस ने कट्टा बरामद किया है।

दमोह में रहता है आरोपी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 27 दिसंबर को खुशीलाल पिता स्वर्गीय शंकर लाल उम्र 40 साल ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट 429/2021 दर्ज कराई थी। वे गोपाल नगर दुर्गा मंदिर के सामने पिपलानी में रहते हैं। खुशी लाल (Khushi Lal) की बाइक श्रीराम परिसर के सामने से चोरी गई थी। इसी मामले में आरोपी गिरधारी लाल पिता मंशा बसोड उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया गया। वह ग्राम डेडोगरा तहसील पटेरा जिला दमोह (Damoh) का रहने वाला है। गिरधारी लाल भोपाल में तलैया इलाके में प्रायवेट नौकरी करता था। उसकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी एसआई विजय त्रिपाठी, रामकुमार प्रजापति, हवलदार 396 रामेश्वर सिंह और सिपाही 2647 विनय शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

पिस्टल बेचने आया युवक दबोचा

अवधपुरी पुलिस ने ही बाइक एमपी-37-एमटी-1410 में सवार दो युवको को विधासागर कॉलेज के सामने से हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल भी बरामद हुई है। आरोपी उसको बेचने की फिराक में घुम रहे थे। गिरफ्तार शिवराम उर्फ शिवा पिता बदामी लाल बरखने उम्र 31 साल है। वह ग्राम कारकरिया थाना रेहटी जिला सीहोर (Sehore) का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी राम निवास मीना पिता रामनारायण मीना उम्र 43 साल है। वह भी सीहोर के गोपालपुर स्थित मगरिया गांव का रहने वाला है। शिवराम उर्फ शिवा बरखने (Shivram Barkhane@Shiva) चोरी के मामले में ​गिरफ्तार हो चुका है। राम निवास का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। धरपकड़ में एएसआई साहेबलाल कुमरे, हवलदार 3020 रणवीर सिंह, सिपाही धर्मेन्द्र सिंह और 461 राजीव कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पिता ने बेटी के साथ की छेड़छाड़ 

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!