Bhopal Video News: वीडियो में देखिए भेल के अफसर ठेला पलटाने को किस तरह से अपनी ड्यूटी बता रहे हैं, अमरुद से भरा ठेला पलटाने का गरीब कारोबारी ने भेल कर्मचारियों पर लगाया आरोप
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भेल नगरी में गेट के नजदीक जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा भेल प्रशासन के बेदखली अमले की एक लापरवाही के कारण हुआ। अमले पर पर ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने उसको पलटाने का आरोप लगाया है। उसके ठेले में अमरुद भरे थे। पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। भेल की तरफ से जनसंपर्क अधिकारी राघवेंद्र शुक्ला कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दे सके। भोपाल में हुआ यह पूरा घटनाक्रम वीडियो (Bhopal Video News) में भी कैद हुआ।
महिला अधिकारी को रिकॉर्डिंग करने पर थी आपत्ति
जानकारी के अनुसार यह बवाल चिल्ड्रन पार्क की तरफ स्थित भेल गेट के नजदीक हुआ था। हंगामे से पहले यहां भेल के सरकारी वाहन में भेल प्रशासन का बेदखली अमला आया था। हंगामा लगभग बारह बजे हुआ था। ठेला विकास नगर निवासी मनोज साहू (Manoj Sahu) का था। वह भेल अतिक्रमण अमले पर ठेला पलटाने का आरोप लगाकर बिलख रहा था। हमने जब उसको कवरेज करना चाहा तो एक महिला अधिकारी ने रोकना भी चाहा। भेल प्रशासन की तरफ से भी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। हंगामे की सूचना पर गोविंदपुरा थाना पुलिस भी आई थी। उसने मनोज साहू के ठेले को न ले जाने की भेल टीम को सलाह दी। इस दौरान वहां भेल के कर्मचारी ठेला पलटाने को अपनी ड्यूटी बताकर ठेले वाले को डांट रहे थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।