Bhopal News: चोरी के तीन मामलों में थी तलाश, बरामद संपत्ति का नहीं किया गया खुलासा
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के गांधी नगर थाना पुलिस ने एक बदमाशा को शाजापुर से गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का भी इनाम था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की संपत्ति बरामद करने का दावा किया है। हालांकि उन संपत्ति का ब्योरा नहीं बताया गया है।
थाना प्रभारी कुछ बताते उससे पहले व्यस्त हो गए
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार धरपकड़ के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा (Arun Sharma), कार्यवाहक हवलदार कृष्ण कटारिया, अनुराग पटेल, सिपाही युवराज, और गोपाल शामिल थे। टीम के प्रयासों से आरोपी परवेज उर्फ आरिफ खान पिता सुल्तान खान उम्र 27 साल निवासी राठी कालोनी वार्ड नं 10 अकोदिया जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया। प्रेस नोट में चोरी की संपत्ति बरामद होने की जानकारी दी गई है। हालांकि परवेज उर्फ आरिफ खान (Parvez@Arif Khan) कौन से मामले और कितनी कीमत की थी यह नहीं बताया गया है। प्रेस नोट में चोरी के मामले में फरार होने का भी ब्यौरा मौजूद नहीं था। हालांकि थाना पुलिस ने इस संंबंध में स्थिति साफ कर दी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।