Bhopal News: जख्मी को अस्पताल पहुंचाते ही मां के सीरियस होने की आ गई खबर
भोपाल। सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति को देखकर दिल पसीज गया। वह उसको अस्पताल ले गया। इसी बीच उसके मां के सीरियस होने की खबर आ गई। घर पहुंचा तो पता चला कि उसका निधन (Old Age Woman Died Case) हो गया। यह घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के ईटखेड़ी इलाके में हुई है। यहां एक अन्य सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की मौत (Bhopal Road Mishap) हुई है।
इसलिए जांच में हो रही देरी
ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे आरोग्य निधि अस्पताल से डॉक्टर तिवारी ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान अस्पताल पहुंचकर केसर सिंह पिता चतर सिंह उम्र 38 साल के रुप में हुई। वह ग्राम राताताल इलाके में रहता था। उसको 23 दिसंबर को गोल खेड़ी के नजदीक राताताल स्थित बीनापुर रोड पर वाहन ने टक्कर मार दी थी। उसको जख्मी हालत में खजूरी कला में रहने वाला प्रहलाद सिंह पिता धन सिंह लेकर गया था। वहां उसने ही आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया था। केसर सिंह (Kesar Singh) दुर्घटना के बाद से ही बेसुध था। इसी बीच अस्पताल पहुंचाने वाले प्रहलाद सिंह (Pralad Singh) के पास उसके मां के सीरियस होने की खबर आ गई थी। इस कारण वह अस्पताल से घर चला गया था। अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं हुए है। फिलहाल ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 41/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
एक—दूसरे पर टालते रहे बात
इधर, ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 40/21 दर्ज किया है। इसमें सुनील यादव पिता राजू यादव उम्र 21 साल की मौत हुई है। वह मोती नगर इलाके में रहता था। मौत की सूचना 24 दिसंबर की सुबह साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को रमेश चंद्र व्यास ने दी थी। जांच में पता चला है कि सुनील यादव 13 दिसंबर को न्यू जेल रोड में हुई दुर्घटना में जख्मी था। इस मामले की जांच एएसआई लक्ष्मण सिंह (ASI Laxman Singh) के पास थी। उन्होंने बताया कि उस प्रकरण की जांच उन्होंने नहीं की है। सिंह का दावा था कि जांच उमाशंकर शर्मा (Uma Shankar Sharma) के पास है। हालांकि उमाशंकर शर्मा ने कहा कि वे केवल पीएम कराने गए थे। विस्तृत बयान पूर्व में जांच अधिकारी ने दर्ज किए होंगे।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।