Bhopal News: बहू को नहीं देना चाहती थी मंगलसूत्र और चेन, लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची महिला
भोपाल। सास—बहू के लेन—देन में एक बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। इसमें पुलिस पार्टी बन गई। वह काफी देर तक सोचती रही मामला फर्जी (Bhopal Fake Loot) है। लेकिन, महिला से संबंधित अपराध था तो अफसरों ने फूंक—फूंककर एक जाल बुना। इसमें महिला फंस गई और पूरी सच्चाई सामने आ गई। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना इलाके की है। हालांकि पुलिस ने महिला को चेतावनी देकर थाने से रवाना कर दिया है।
सीसीटीवी कैमरे का रहा योगदान
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना 23 दिसंबर को हुई थी। पीड़िता बनकर भेल बरखेड़ा निवासी एक महिला थाने पहुंची थी। उसने बताया कि बाइक सवार दो लुटेरे (Bhopal Robbery) आए और उसका चेन और मंगलसूत्र झपटकर भाग गए। यह जानकारी अफसरों को लगी तो वे भी पहुंचे। लेकिन, महिला बार—बार कहानी और जेवरात के संबंध में जानकारियां बदल रही थी। इसलिए पुलिस को शक गया। उसने बारीकी से तफ्तीश की तो महिला ने सच उगल दिया। उसका कहना था कि चेन और मंगलसूत्र वह बहू को नहीं देना चाहती थी। दरअसल, उस पर कर्जा है जिसको वह गिरवी रखकर चुकाना चाहती है। यह बात बहू नहीं मानती इसलिए उसने लूट की झूठी कहानी (Bilkhiria Fake Robbery) रचने की योजना बनाई। सच्चाई पता चलने के बाद पुलिस के अुफसरों ने अपना माथा पीट लिया। इस खुलासे में सीसीटीवी कैमरे का बहुत बड़ा योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।