Bhopal News: बस ड्रायवर नशे की हालत में टॉवर पर चढ़ा

Share

Bhopal News: पुलिस अफसरों से थी दोस्ती इसलिए बचा ली गई जान, बिल्डर पर लगाए आरोप

Bhopal News
मोबाइल टॉवर से नीचे उतारते हुई पुलिस। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर से ली गई चित्र।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के निशातपुरा इलाके में एक व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए टॉवर पर चढ़ गया। वह नशे की हालत में भी था। वह यात्री बस का ड्रायवर है। लेकिन, वह पहले कभी पुलिस वाहन चलाता था। इसलिए उसको अफसर पहचानते थे। उसको समझाईश देकर सकुशल नीचे उतार लिया गया।

यह बोलकर उतारा गया नीचे

जानकारी के अनुसार सुपर स्टेशन जनता नगर में मलखान सिंह पिता श्री सिंह राजपूत रहता है। वह शनिवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे मोबाइल टॉवर पर आत्महत्या करने चढ़ गया। उसका आरोप था कि उसके सामने वाली जमीन को बिल्डर जबरिया बेच रहा है। बिल्डर के खिलाफ वह 2016 से कई मंच पर शिकायत कर चुका था। लेकिन, उसके आवेदन का निराकरण नहीं हो रहा था। मलखान सिंह राजपूत (Malkhan Singh Rajput) छिंदवाड़ा—भोपाल के बीच चार्टड बस चलाता है। इससे पहले वह निशातपुरा थाने की एफआरवी चलाता था। लगभग दोघंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद उसको एएसआई संतराम खन्ना (ASI Santram Khan) नीचे उतारने में कामयाब रहे। उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी थे। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि उसके आवेदन की वे नए सिरे से जांच कराएंगे।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सेज माइल स्टोन प्रोजेक्ट में हुए हादसे में मौत 
Don`t copy text!