Computer Baba के हठ योग में बरपा हंगामा

Share

Computer Baba Ritualकोहेफिजा थाना पुलिस ने किया हस्तक्षेप, कोई शिकायत करने थाने नहीं पहुंचा

भोपाल। कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) के हठ योग (Ritual) में हंगामा हो गया। यह हंगामा एक व्यक्ति के कारण हुआ था। कोहेफिजा थाना पुलिस उस व्यक्ति को थाने भी ले गई। लेकिन, कोई शिकायत करने नहीं पहुंचा।
कोहेफिजा थाना प्रभारी अमरेश बोहरे के मुताबिक न्यू सैफिया कॉलेज मैदान पर कंप्यूटर बाबा की तरफ से एक आयोजन रखा गया था। इस आयोजन में प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों से संत-बाबा पहुंचे थे। कार्यक्रम चल रहा था। तभी एक बाबा मंच पर जाने लगे। जिन्हें लोगों ने रोका तो कथित हंसिया निकाल लिया गया। आरोप है कि हंसिया चलाने पर एक व्यक्ति को चोट आई। हालांकि इन आरोपों की पुष्टि करने के लिए कोई सामने नहीं आया। पुलिस को फुटेज भी नहीं मिल सके हैं। मंच पर मौजूद बाबाओं ने ही पुलिस को उन्हें सौंपा था। जब सौंपा गया उस वक्त कोई हंसिया या फिर हथियार नहीं था। इसलिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें : बाबरी पर बयान पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार पर लगाई रोक
पूर्व मुख्यमंत्री भी थे शामिल
जानकारी के अनुसार कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की लोकसभा चुनाव में जीत के लिए हठ योग और अनुष्ठान का आयोजन किया था। इस दौरान दिग्विजय सिंह, उनकी पत्नी अमृता सिंह समेत कई अन्य कांग्रेसी नेता भी शामिल थे। हंगामे की सूचना के वक्त मंच से निजी चैनल का लाइव प्रोग्राम चल रहा था।
नाम पूछने पर यह बोला
थाना प्रभारी ने बताया कि जिन साधु को थाने लाया गया है उनकी मानसिक स्थिति ठीक दिखाई नहीं दे रही। उनसे नाम और पहचान पूछने पर वे कहते हैं कि बहत होगी रमता पानी हूं मैं। हालांकि उनके राजस्थान के होने की जानकारी मिली है। बाबा ने थाने में भी पुलिस को काफी परेशान किया। उन्होंने कहा कि वे हमला नहीं आर्शीवाद देने के लिए मंच पर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: एलआईसी एजेंट के मकान पर चोरों का धावा
Don`t copy text!