Bhopal News: छह दिन चली जांच के बाद दर्ज हुई बाइक सवार के खिलाफ एफआईआर
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के खजूरी सड़क इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की शुरुआती जांच में स्वयं के वाहन से गिरने की बात सामने आई थी। हालांकि छह दिन चली जांच के बाद परिस्थितियां अब साफ हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
ढ़ाबे से लौटते वक्त हुआ था हादसा
भोपाल के देहात क्षेत्र में स्थित खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे 632/21 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर, टक्कर मारना और उसमें मौत होने) का प्रकरण दर्ज किया गया है। यह घटना 15 दिसंबर को जमुनिया छीर इलाके में हुई थी। इस प्रकरण में आरोपी एमपी—11—एमक्यू—9556 बाइक सवार है। हादसे में बैरागढ़ निवासी 32 वर्षीय प्रकाश आहूजा (Prakash Ahuja) की मौत हुई थी। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 38/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। घटना के वक्त मृतक का दोस्त प्रदीप (Pradeep) भी था। वह भी हादसे में जख्मी हुआ था। उसको चिरायु फिर वहां से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदीप ने बयानों में पूरा घटनाक्रम बताया। प्रकाश आहूजा अपने अन्य दोस्तों के साथ खजुराहो ढ़ाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी आरोपी वाहन चालक ने टक्कर मारी थी।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।