Bhopal News: तेज रफ्तार बाइक सवार की​ डिवाइडर से टकराकर मौत

Share

Bhopal News: भेल गेट के सामने हुआ यह भीषण हादसा, पुलिस ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के भेल क्षेत्र में एक भीषण दुर्घटना में नाबालिग की दर्दनाक मौत (Bhopal Road Mishap) हो गई है। यह हादसा बीएचईएल गेट के सामने हुआ था। नाबालिग का जबड़ा डिवाइडर से टकराया था। पुलिस ने एम्बुलेंस का इंतजार करने की बजाय उसे अपने वाहन से अस्पताल भी पहुंचाया। इसके बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हादसे के पीछे असली वजह का पता लगाना बाकी

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 16—17 दिसंबर की द​रमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी। उसको जेपी अस्पताल पहुंचाया गया था। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 70/21 दर्ज किया है। मृतक विक्रम रजक पिता गोधन रजक उम्र 17 साल के रुप में हुई। वह जनता क्वार्टर गौतम नगर इलाके में रहता था। दुर्घटना आईटीआई और सिक्योरिटी लाइन के बीच भेल गेट के नजदीक हुई थी। विक्रम रजक (Vikram Rajak) बाइक पर सवार था। वह नशे की हालत में भी था। मामले की जांच एएसआई राम सिंह परिहार (ASI Ram Singh Parihar) के पास है। पुलिस हादसे की असली वजह का पता लगा रही है। विक्रम रजक का परिवार काफी गरीब है। उसके माता—पिता कपड़े प्रेस करने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Sam Global University
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: एसबीआई अफसर बनकर सायबर फ्रॉड
Don`t copy text!