Bhopal News: मोपेड फिसलने से जख्मी व्यक्ति की मौत

Share

Bhopal News: आधा दर्जन दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर लौट रहा था

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के खजूरी सड़क इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वह अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ वापस लौट रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जख्मी के बयान दर्ज होना बाकी

खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार 15 दिसंबर की रात लगभग आठ बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर गुप्ता (Dr Gupta) ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 38/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई लालजी मिश्रा (ASI Lalji Mishra) है। मृतक की पहचान प्रकाश आहूजा पिता नारीमल आहूजा उम्र 32 साल के रुप में हुई है। वह बैरागढ़ स्थित सीआरपी कॉलोनी में रहता था। प्रकाश आहूजा (Prakash Ahuja) कपड़े की दुकान में नौकरी करता था। वह घटना वाले दिन अपने आधा दर्जन अन्य दोस्तों के साथ सीहोर में पार्टी मनाने गया था। वहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह अपनी मोपेड फिसलकर जख्मी हुआ था। उस वक्त एक अन्य व्यक्ति भी था। जिसका नाम और उसके बयान अभी दर्ज नहीं हो सके हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हजारों रूपए के जेवरात बटोर ले गए चोर 
Don`t copy text!