Bhopal News: एसीपी के वाहन समेत दो लोगों को टक्कर मारी

Share

Bhopal News: पार्षद के ड्रायवर का आ रहा नाम, अब पुलिस के बदले सुर

Bhopal ACP Car News
अंजली निरापुरे अपने परिचितों के साथ

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के जहांगीराबाद इलाके में तेज रफ्तार फॉरच्यून कार ने एसीपी हनुमानगंज के वाहन को टक्कर (Bhopal ACP Car Mishap) मार दी। जिस कार ने टक्कर मारी वह पहले ही वाहन को टक्कर मारकर भाग रहा था। उस वाहन का पीछा करके ऐशबाग इलाके में दबोचा गया। इस मामले में पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी वाहन चालक पार्षद का ड्रायवर (Councilor’s Driver) है।

मेडिकल के बाद हुई गिरफ्तारी

जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 15—16 दिसंबर की रात 1079—1080/21 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने) का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत दीपक जमरोलिया पिता सुखराम जमरोलिया उम्र 32 साल ने दर्ज कराई है। वह नेहरु नगर पुलिस लाइन में रहते हैं। दीपक जमरोलिया (Deepak Jamroliya) हनुमानगंज एसीपी के ड्रायवर है। उन्हें छोड़कर वाहन रखने वे पुलिस कंट्रोल रुम जा रहे थे। तभी जेजे शादी हॉल के पास फॉरच्यून एमएच—04—ईटी—2889 ने टक्कर मार दी। टक्कर दाहिने तरफ से मारी गई थी। दीपक जमरोलिया ने फॉरच्यूनर कार का पीछा किया। इस दौरान चिकलोद रोड पर बाइक सवार अंजली निरापुरे (Anjali Nirapure) और राहुल प्रजापति (Rahul Prajapati) को टक्कर मार दी। दोनों बरखेड़ी पातरा में रहते हैं और प्रायवेट जॉब करते है। फिर इसके बाद आरोपी वाहन चालक को ऐशबाग इलाके में दबोच लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी वाहन चालक अदब उर्फ अयाज को हिरासत में लिया गया है। एसयूवी पार्षद की बताई जा रही है। जिसका चालक ड्रायवर है। बताया जाता है कि घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में था। इस घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव भी फैला था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : लापता व्यक्ति की लाश नदी में मिली

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!