Bhopal News: 75 हजार रुपए कीमत की चार बाइक चोरी

Share

Bhopal News: शाहपुरा, कोतवाली, शाहजहांनाबाद और कोहेफिजा इलाके में हुई घटनाएं

Bhopal News
साभार सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के चार थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी के मामले सामने आए है। यह घटनाएं शाहपुरा, कोतवाली, शाहजहांनाबाद और कोहेफिजा इलाके की है। चोरी गए वाहनों की कीमत करीब 75 हजार रुपए बताई है।

इन्होंने दर्ज कराया मामला

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर की रात 858/21 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। घटना बसंतकुंज स्थित ई—8 इलाके की है। शिकायत रिषी गुप्ता (Rishi Gupta) ने दर्ज कराई है। चोरी एक्टिवा एमपी—04—एसटी—4928 है। इसी तरह कोतवाली थाना पुलिस ने भी 342/21 वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। घटना लखेरापुरा इलाके की है। जिसकी शिकायत महेश गुप्ता (Mahesh Gupta) ने दर्ज कराई है। उनकी भी एक्टिवा एमपी—04—एसएक्स—8981 चोरी गई है। वहींं शाहजहांनाबाद स्थित रेजीमेंट रोडसे तीसरी एक्टिवा एमपी—04—एसयू—0602 चोरी गई। इसकी रिपोर्ट 795/21 जलाल अहमद (Jalal Ahmed) ने थाने में दर्ज कराई है। इसके अलावा कोहेफिजा थाना पुलिस ने 14 दिसंबर की रात लगभग नौ बजे 839/21 वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। थाने पहुंचे नरेन्द्र साहू (Narendra Sahu) ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उनकी बाइक एमपी—04—क्यूएस—6791 जैन नगर स्थित घर के सामने से ले गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दैनिक वेतन भोगी महिला कर्मचारी से अभद्रता
Don`t copy text!