Bhopal News: नकली नोट के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

Share

Bhopal News: थाना प्रभारी की नकली सील से कई दस्तावेजों में लगाकर किया बदमाश ने फर्जीवाड़ा, एसटीएफ के बाद अब क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा बदमाश

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch News) ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 लाख 17 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नोट छापने वाली मशीन, फर्जी स्टाम्प सील और दो बाइक भी जब्त की गई है। एक आरोपी जिसे मास्टर माइंड बताया जा रहा है वह पहले भी नकली नोट के केस में एसटीएफ में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी नकली नोट छोटे—छोटे बाजार और जुए के अड्डे पर चलाते थे।

पहले दो गड्डी में मिली इतनी रकम

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 दिसम्बर को माता मंदिर चौराहा टीटी नगर इलाके से एक व्यक्ति को दबोचा। वह बाइक से श्यामंपुर से भोपाल आ रहा था। उसके पास बैग था जिसमें नकली नोट (MP Crime News) होने की सूचना मिली थी। हिरासत में लिया गया व्यक्ति सतीश शंकवार पिता गनपतलाल शंकवार उम्र 26 साल था। वह सीहोर के श्यामपुर स्थित कोली मोहल्ला में रहता था। बैग में पांच-पांच सौ रुपए की 22 गड्डी और दूसरी गड्डी मे 45 नोट मिले। असली की तरह दिख रहे 500 रुपए के 2245 नोट नकली थे। इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में 320/21 धारा 489क/489ख/ 489ग का मुकदमा दर्ज किया गया।

टीआई की बनाई थी नकली सील

पूछताछ में सतीश शंकवार (Satish Shankwar) ने बताया कि यह नोट उसने रुद्र उर्फ राजवीर चौहान पिता चन्द्र सिंह चौहान उम्र 32 साल ने छापे हैं। उसकी देवास प्रिटंर नाम से दुकान है। जिसके बाद श्यामपुर स्थित घर से 55 नोट 500-500 रााशि के फिर जब्त किए गए। रुद्र उर्फ राजवीर चौहान (Rudra@Rajveer Chouhan) फिलहाल छोला मंदिर थाना क्षेत्र में शिव शक्ति नगर इलाके में रहता है। हालांकि वह सप्तसंगी माता मंदिर के पास देवास का रहने वाला है। उसके कब्जे से 500-500 रु के 135 नकली नोट बरामद किए गए। इसकेे अलावा एचपी कंपनी का स्केनर प्रिंटर, परवलिया सड़क थाना टीआई की नकली सील, हल्का पटवारी लाम्बाखेडा तथा रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु), की फर्जी स्टाम्प सील भी जब्त की गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति की प्रताड़ना से तंग आकर युवती पहुंची थाने

कमीशन कम मिलता था इसलिए छापा

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

रूद्र उर्फ राजवीर चौहान 2019 में नकली नोट बनाने के केस में इंदौर एसटीएफ (Indore STF) ने पकडा था। इस मामले में इंदौर एसटीएफ ने 09/2019 धारा 420/489ए/489बी/489सी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में जेल में रहते हुए सतीश शंकवार से उसकी पहचान हुई थी। सतीश शंकवार कोहेफिजा थाने में 778/2018 धारा 363/366/376(2),3/4 (झांसा देकर,कई बार बलात्कार और पास्को एक्ट) का मामला दर्ज था। जिसमें सतीश शंकवार जेल गया था। जेल से छूटकर रुद्र चौहान (Rudra Chouhan) प्रायवेट लोन सेक्शन के लिए काम करने लगा। जिसमें उसको कमीशन कम मिलता था। इसलिए वह नकली नोट छापने लगा।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!