Bhopal News: युवती का रिश्ता आया तो फंदे पर झूली

Share

Bhopal News: चौबीस घंटे में युवक—युवती के मौत के तार इसलिए जुडे, जानिए पुरा समाचार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज छोला मंदिर थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां 24 घंटे के भीतर एक युवक—युवती ने फांसी (Bhopal Suicide News) लगा ली है। दोनों घटनाएं अलग—अलग जगहों पर हुई थी। हालांकि दोनों की खुदकुशी के तार एक—दूसरे से जुड़े हैं। ऐसा पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है। युवती की रिश्ते की बात भी चल रही है। उसको लड़के वाले देखकर गए थे। फिलहाल दोनों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

12वीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई

छोला मंदिर थाना पुलिस को बुधवार शाम साढ़े सात बजे प्रियांशु साहू (Priyanshu Sahu) ने अपने बहन के मौत की सूचना दी थी। छोला मदिर पुलिस मर्ग 97/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले की जांच एएसआई सुनील कुमार पटेल (ASi Sunil Kumar Patel) के पास है। मृतका साक्षी साहू पिता राम दयाल साहू उम्र 21 साल है। उसने किचन पर लोहे की रॉड से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या की है। पिता भोपाल कोर्ट के सामने मूंगफली का ठेला लगाते है। मां घरों में सफाई का काम करती है। साक्षी साहू (Sakshi Sahu) ने 12वीं तक पढ़ी थी। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर, छोला मंदिर पुलिस ने बुधवार—गुरूवार रात लगभग दो बजे जितेंद्र विश्वकर्मा ने (Jitendra Vishwkarma) एक युवक के मौत की सूचना दी थी। थाना प्रभारी अनिल मौर्या (TI Anil Mourya) ने बताया कि खुदकुशी दीपक विश्वकर्मा (Deepak Vishwkarma) उम्र 21 साल ने की है। वह सुंदर नगर इलाके का रहने वाला था। वह दुकान पर बेल्डिंग का काम करता था। उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। अब तक की जांच में सामने आया है कि साक्षी साहू और दीपक विश्वकर्मा एक—दूसरे के संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Extramarital Affair: बीवी होने के बावजूद मकान मालिक की बेटी से थे संबंध

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Police Commissioner System
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!