Bhopal News: बी कॉम की छात्रा ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: सुसाइड नोट में माता—पिता से ​मांगी माफी, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बी कॉम की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Collage Student Suicide) कर ली है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की है। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने माता—पिता से माफी मांगते हुए काफी भावनात्मक (Bhopal News) पत्र लिखा है। पुलिस ने जांच के लिए सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मांफी मांगी

जहांगीराबाद थाना पुलिस ने मंगलवार—बुधवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे चरक अस्पताल से डॉक्टर वर्मा ने एक युवती के मौत की सूचना दी थी। मृतका नेहा दिवाकर पिता नरेंद्र दिवाकर उम्र 21 साल है। वह स्टेट बैंक कॉलोनी में रहती थी। नरेंद्र दिवाकर (Narendra Diwakar) हलवाई का काम करते है। मां घर में सिलाई—बुनाई का काम करती है। नेहा दिवाकर बी. कॉम की छात्रा थी। भाई ने उसे घर में फंदे से लटके देखा था। परिजन फंदे से उताकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल के एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। नेहा दिवाकर (Neha Diwakar Suicide) ने  लिखा है मम्मी—पापा माफ कर देना। सुसाइड नोट में कोई दस्तखत नहीं है। सुसाइड नोट रायटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा। जहांगीराबाद पुलिस मर्ग 27/21 दर्ज कर लिया है। मामले कि जांच एएसआई प्रीतम सिंह कर रहे है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Fake IB Officer: पुलिस भर्ती करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!