Bhopal News: बातचीत के बहाने मोबाइल मांगकर भागा

Share

Bhopal News: ई—एफआईआर में गलत भर दिया थाना इसलिए देरी से दर्ज हुआ मुकदमा

Bhopal News
थाना हनुमानगंज जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज हनुमानगंज थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां एक युवक का एप्पल कंपनी का मोबाइल छीनकर एक बदमाश (Bhopal Gaban) भाग गया। इससे पहले उसने छात्र बताकर बातचीत करने के लिए मोबाइल मांगा था। इसकी शिकायत पीड़ित ने आॅन लाईन दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़ित ने गलत थाना भर दिया था। इस कारण देरी से मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल मामले की जांच हनुमानगंज थाना पुलिस कर रही है।

भाई के साथ गया था बस स्टैंड

हनुमानगंज थाना पुलिस ने सोमवार—मंगलवार रात लगभग सवा बारह बजे 1220/21 धारा 406 (गबन) का मामला दर्ज किया है। शिकायत शिव कुमार ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर उम्र 22 साल है। उसने पुलिस को बताया वह अशोका गार्डन इलाके में रहता है। वह कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। घटना छह दिसंबर की दोपहर लगभग दो बजे की है। वह भाई श्रवण (Shravan) के साथ नादरा बस स्टेण्ड पुलिस सहायता केन्द्र के पास खड़ा था। तभी एक लड़का आया और बोला वह स्टूडेंट है और छिंदवाड़ा का रहने वाला है। उसका फोन खराब हो गया है। उसने बात करने के लिए शिव कुमार ठाकुर (Shiv Kumar Thakur) से उसका फोन मांगा। फोन हाथ में लेते ही आरोपी ने दौड़ लगा दी। दोनों ने उसका पीछा भी किया लेकिन, आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। पु​लिस ने गबन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आठ साल के मासूम बच्चे की अकाल मौत 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!