MP Panchayat Election: गांव—गांव गूंजेगा गाना…हमें भूल न जाना

Share

MP Panchayat Election: मध्यप्रदेश में कोरोना काल की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच सबसे बड़े चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान

MP Panchayat Election
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) की तारीखों का शनिवार अपरान्ह ऐलान कर दिया गया। यह चुनाव कोरोना के खतरनाक वैरियंट ओमिक्रोन की चुनौतियों के बीच करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले सरकार कई बार चुनाव को टाल चुकी है। एमपी में 29 सीटों पर हुए आम चुनाव के बाद यह सबसे बड़ा चुनाव कार्यक्रम है। इसमें ग्रामीण मतदाताओं के अपने यहां के विकास कार्य के लिए अपने नेता को चुनने का अवसर मिलेगा। जनवरी, 2022 की दो अलग—अलग तारीखों के अलावा 16 फरवरी को आखिरी मतदान होगा। तीनों चरणों में हुए मतदान के परिणाम 22 फरवरी को सामने आएंगे। इस घोषणा के साथ ग्रामीणों क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

यहां ऐसे होंगे चुनाव

चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा स्टेट इलेक्शन कमीशन के कमिश्नर बंसत प्रताप सिंह (Basant Pratap Singh) ने की। उन्होंने बताया के मतदान का पहले चरण के मतदान 6 जनवरी को होंगे। इसके लिए 13 दिसंबर, 2021 तक नामांकन पत्र मिलेंगे। जिसको 20 दिसंबर तक जमा किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 21 दिसंबर को होगी। नाम वापसी की तारीख 23 दिसंबर है। उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित भी होंगे। पहले चरण में भिंड के मिहोना —रोन—, लहार, मुरैना के अम्बाह, पोरसा, रीवा के हनुमना, मउगंज, नईगड़ी, सीधी विकासखंड, सतना के चित्रकूट —मझगंवा—, सुहावल, उचहेरा, होशंगाबाद के सोहागपुर, केसल, बैतूल के साथ आमला, शाहपुर, शहडोल में सोहागपुर, उज्जैन के खाचरौद, घट्टिया, नीचम, रतलाम के आलोट, शाजापुर में चुनाव होगा।

ग्वालियर संभाग में यहां होंगे चुनाव

इसी तरह पहले चरण में आगर मालवा में आगर, मंदसौर, सागर के साथ रेहली, केसली, छतरपुर के साथ राजनगर, दमोह में जवेरा, पथरियां, टीकमगढ़ में बलदेवगढ़, जबलपुर के सिहोरा, कुण्डम, पनागर, बरगी, छिंदवाड़ा के ​तामिया, हर्रई, अमरबाड़ा, सिवनी के साथ बरघाट, बालाघाट में बेहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खेरलांजी, मंडला में नारायणगंज, निवास, बीजाडांडी, डिण्डौरी में शहपुरा, मेंहदवानी और कटन में बहोरीबंद और रीठी में पहले चरण में मतदान होगा। पहले चरण में ही झाबुआ के पेटलावाद, बड़वानी में राजपुर, ठीकरी में चुनाव होंगे। इसी तरह ग्वालियर में मुरार, भितरवार, घाटीगांव, डबरा, गुना, शिवपुरी में खनियाधाना, बदरवास और अशोक नगर में पहले चरण में मतदान होंगे।

नौ जिलों में पहले चरण में मतदान

MP Panchayat Election
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

पहले ही चरण में भोपाल के बैरसिया, फंदा, राजगढ़ के साथ ब्यावरा, रायसेन में सांची, सिलवानी, सीहोर, विदिशा के साथ बासोदा, इंदौर के साथ सांवेर, देपालपुर, महू, खरगौन में बडवाह, महेश्वर, खंडवामें पुनासा, हरसूद, बलडी —किल्लोद—, धार में नालछा, गंधवानी, मनावर, धरमपुरी में चुनाव (MP Panchayat Election) होंगे। तीन चरणों में पुरुष मतदाता दो करोड़ दो लाख से अधिक मतदान करेंगे। इसी तरह महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 90 लाख से अधिक है। इसके अलावा 1044 से अधिक अन्य मतदाता है। पहले चरणों में नौ जिलों में चुनाव होंगे। चुनाव के लिए 71 हजार 398 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करीब 3100 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिसमें 750 से अधिक मतदाता है।

यह भी पढ़ें:   शादी के चार दिन बाद दुल्हन ने लूटा

चार तरह के रंग वाले होंगे मतपत्र

पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए मतदान होंगे। इनके मतपत्रों के अलग—अलग चार क्रमश: गुलाबी, पीला, नीला और सफेद रंग के होंगे। दूसरे चरण में 07 जिले आएंगे। दूसरे चरण में भिंड के साथ अटेर, श्योपुर में कराहल, मुरैना के साथ जौरा, पन्ना के साथ गुन्नौर, पवई, शाहनगर, अजयगढ़, रीवा के साथ रायपुर कर्चुलियान, गांगेव में मतदान होगा। इसी तरह सिंगरौली में चितरंगी, सीधी के सिहावल, कुसमी, सतना में नागौद, अमरपाटन, रामनगर, होशंगाबाद में सिवनी मालवा, पिपरिया, बैतूल में घोडाडोंगरी, मुलताई, आठनेर, चिचोली, शहडोल में बुडार, पाली —गोहपारु—, उमरिया में मानपुर और अनूपपुर में पुष्पराजगढ़ में दूसरे चरण में मतदान होगा।

दूसरे चरण में यहां होगा मतदान

MP Panchayat Election
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में उज्जैन के साथ बडनगर, नीमच के जावद, रतलाम में बाजना, सैलाना, शाजापुर में मोमन बडोदिया, आगरमालवा में बड़ौद, मंदसौर में सीतामउ, भानपुरा, देवास के साथ टोंकखुर्द, सोनकच्छ, सागर में मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना, छतरपुरा में बड़ामलहरा, बकस्वाहा, बारीगढ़ —गौरीहार—, दमोह के साथ बटियांगढ़, टीकमगढ़ के साथ पलेरा, जबलपुर में मझौली, पाटन शाहपुरा, छिंदवाड़ा में सोसर, पार्ढुना, परासिया, सिवनी में लखनादौन, धंसौर —कहानापस—, धनोरा, बालाघाट में लांजी, किरनापुर, कटंगी, मंडला के साथ घुघरी, मौहगांव, डिंडौरी के साथ अमरपुर, नरसिंहपुर के साथ गोटेगांव, करेली, चावरपाठा, बाबई चीचली, साईखेड़ा, कटनी के साथ बड़वाड़ा विकासखंड में दूसरे चरण के मतदान होंगे।

इतनी राशि जमा करनी होगी

पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण में झाबुआ के थांदला, मेघ नगर, बुरहानपुर के खकनार, बड़वानी के साथ पानसेमल, निवाली, गुना में राघौगढ़, आरोन, शिवपुरी में पिछोर, नरवर, कोलारस, अशोक नगर में ईसागढ़, दतिया के साथ सेवड़ा, मांडेर, राजगढ़ में जीरापुर, खिलचीपुर, रायसेन में बाड़ी, औबेदुल्लागंज, सीहोर में नसरुल्लागंज, इछावर, विदिशा में कुरवाई, ग्यारसपुर, खरगौन के साथ कसरावद, झिरन्या, कसरावद, खंडवा के साथ खालवा, धार के साथ बदनावर, तिरला, उमरबन —बाकानेर—, कुक्षी में मतदान होंगे। इन सभी स्थानों पर 28 जनवरी को मतदान कर सकेंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 हजार, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4 हजार रुपए, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए दो हजार और पंच के लिए 400 रुपए की निक्षेप राशि जमा करनी होगी।

तीसरे चरण में यहां होगे मतदान

MP Panchayat Election
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) के लिए दूसरे चरण में 110 विकासखंडो में ममतदान होंगे। जबकि तीसरे और आखिरी चरण में 118 विकासखंडो में चुनााव होंगे। पहले चरण में 85 विकासखंडो में मतदान होंगे। तीसरे चरण में भिंड के मेहगांव, गोहद, श्योपुर में श्योपुर कला, विजयपुर, मुरैना में सबलगढ़, केलारस, पहाड़गढ़, रीवा में सिरमौर, जवा, त्यौथर, सिंगरौली में देवसर, बेढ़न, सीधी में रामपुर नैकिन, मझौली, सतना में रामपुर बाघेलान, मैहर, होशंगाबाद के साथ बाबई, बनखेड़ी, बैतूल में प्रभातपट्टन, भैंसदेही, भीमपुर में मतदान होंगे। इसी तरह हरदा के साथ टिमरनी, खिरकिया, शहडोल में ब्योहारी, जयसिंह नगर, उमरिया करकेली, पाली नंबर 2, अनूपपुर के साथ जैतहरी, कोतमा, उज्जैन में महिदपुर, तराना, नीमच में मनासा, रतलाम के साथ जावरा, पिपलोदा, शाजापुर में शुजालपुर और कालापीपल में तीसरे चरण में मतदान होंगे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला के साथ देखने पर हुआ विवाद 

सबसे ज्यादा तीसरे चरण में होंगे मतदान

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आगरमालवा में सुसनेर, नलखेड़ा, मंदसौर में गरोठ, मल्हारगढ़, देवास में बागली, कन्नौद, खातेगांव, सागर में राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर, छतरपुर में नौगांव, लवकुश नगर, बिजावर, दमोह में तेंदुखेड़ा, हटा, पटेरा, टीकमगढ़ में जतारा, निवाड़ी के साथ पृथ्वीपुर, छिंदवाड़ा के साथ मोहखेड़ा, जुनारदेव, चौरई, बिछुआ, सिवनी में केवलारी, छपरा, कुरई, बालाघाट के साथ लाल बर्रा, बिरसा, मंडला में बिछिया, मवई, नैनपुर, डिंडौरी में समनापुर, बजाग और कंरजिया में अंतिम चरण में 16 फरवरी को मतदान होगा। इसी तरह कटनी में विजयराघवगड़, ढ़ीमडखेड़ा, झाबुआ के साथ रानापुर, रामा, बुरहानपुर, अलीराजपुर के साथ सोण्डवा, चंद्रआजाद नगर—भावरा—, कट्ठिवाड़ा, उदयगढ़, जोबट, बड़वानी में सेंधवा, पाटी, गुना में चांचौड़ा, बमोरी, शिवपुरी के साथ पोहरी, करेरा, अशोक नगर में मुंगावली, चंदेरी में मतदान होगा।

ऐसे करना होगा आवेदन

MP Panchayat Election
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

तीसरे चरणों के पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) में राजगढ में नरसिंहगढ़, सांरगपुर, रायसेन में उदयपुरा, बैगमगंज, गैरतगंज, सीहोर में आष्टा, बुदनी, विदिशा में सिरोंज, नटेरन, लटेरी, खरगौन में भीकनगांव, भगवानपुरा, गोगांवा, सेगांव, खंडवा में पंधाना, छैगांव माखन, धार में सरदारपुर, बाग, निसपुर और डही में पंचायत चुनाव होंगे। जनपद और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से वहीं सरपंच और पंच के पद के लिए वैलेट पेपर से मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।चुनाव कार्यक्रम में करीब सवा चार लाख कर्मचारी लगेंगे। चुनाव आयुक्त बीपी सिंह ने बताया पंचों और सरपंचों को निर्वाचन कार्यालय में जाकर फॉर्म भरने होंगे। जबकि जिला पंचायत के लिए ऑनलाइन नामांकन किया जाएगा। पंच और सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र क्लस्टर केंद्र पर भी जमा होंगे।

यह है पूरा चुनाव कार्यक्रम

प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य 859, जनपद पंचायत सदस्य 6727, सरपंच 22,581 और वार्ड पंच के लिए 3,62,754 पद है। आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रदेश की 114 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च, 2022 में समाप्त होगा। उन पंचायतों को अभी चुनाव में शामिल नहीं किया गया है। यहां मार्च 22 के बाद चुनाव कराए जाएंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, दतिया, पन्ना, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, निवाड़ी व हरदा में एक ही चरण में मतदान होंगे। जबकि बुरहानपुर, जबलपुर, देवास, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया व श्योपुर में दो चरणों में मतदान होंगे।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Panchayat Election
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!