Bhopal News: जुमेराती के किराना कारोबारी के खिलाफ लापरवाही से काम कराने का मामला दर्ज
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज हनुमानगंज थाने से मिल रही है। यहां एक युवक पहुंचा है जिसने अपने भाई के चोटिल होने की रिपोर्ट एक महीने बाद दर्ज कराई है। उसको जुमेराती में एक किराना कारोबारी दीपावली से पहले सफाई के लिए ले गया था। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है।
हमीदिया अस्पताल में था भर्ती
हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 02 दिसंबर को 1196/21 धारा 288/338 (यांत्रिकी उपयोग में लापरवाही और चोटिल होने) का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना 31 अक्टूबर को हुई थी। इस मामले की शिकायत संतोष निमोरे पिता तुलसीराम निमोरे उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वह नारियलखेड़ा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गौतम नगर में रहता है। इस घटना में रिपोर्ट कराने वाले व्यक्ति का भाई 38 वर्षीय कोमल निमोरे (Komal Nimore) जख्मी है। उसने पुलिस को बताया कि छोटा भाई जुमेराती में स्थित भवानी किराना स्टोर के मालिक के यहां काम करने गया था। उसके मालिक श्याम सचेदव (Shayam Sachdev) है। संतोष निमोरे (Santosh Nimore) ने बताया कि उसको बिना सैफ्टी बेल्ट दिए पुताई के लिए चढ़ाया गया था। जिसकी रस्सी टूटने की वजह से उसका भाई का पैर टूट गया। हमीदिया अस्पताल में उसका आपरेशन भी किया गया। दुकान मालिक ने उसकी कोई मदद भी नहीं की। पैर टूटने की वजह से वह जीवनभर दूसरे काम नहीं कर सकता। उसके छोटे भाई पर कई लोग भी आश्रित है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।