Raid on Rave Party: पुलिस ने मारा फार्म हाउस पर छापा, पुरुषों के साथ नशे की हालत में मिली 35 लड़कियां

Share

161 पुरुषों के साथ नशीले पदार्थ का कर रहीं थी सेवन

फाइल फोटो

नोएडा। पुलिस ने एक फार्महाउस पर चल रही रेव पार्टी पर छापामार कार्रवाई (Raid) कर करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से आयोजित की जा रही रेव (Rave) पार्टी से गिरफ्तार लोगों में 161 पुरुष और 31 महिलाए शामिल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को शनिवार देर रात सेक्टर 135 में आयोजन स्थल से पकड़ लिया गया, जहां शराब और अन्य नशीले पदार्थ अवैध रूप से परोसे जा रहे थे। गौतम बुद्ध नगर के पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा कि “हमें फार्म हाउस में आयोजित एक रेव पार्टी (Rave) के बारे में जानकारी मिली थी। शनिवार देर रात तक छापेमारी (Raid) की गई और यह जानकारी सही पाई गई, जिसके बाद 161 पुरुष और 31 महिलाओं को पकड़ा गया।” उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि, “गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोग दिल्ली के हैं, जबकि कुछ हरियाणा के हैं और कुछ ही नोएडा के हैं।”

घटना के मुख्य आयोजकों में से पांच को भी गिरफ्तार किया गया है और मौके से 31 हुक्का, 112 बीयर की बोतलें, 30 शराब की बोतलें जो दिल्ली में बिक्री के लिए थीं, अन्य सामानों के साथ, फार्महाउस से जब्त की गई हैं।

कृष्णा ने कहा, “प्रमुख आयोजकों की पहचान अमित त्यागी, पंकज शर्मा, अदनान अहमद, बालेश कोहली, दिल्ली के चारों और गाजियाबाद के कपिल सिंह भाटी के रूप में की गई है।” गिरफ्तार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:   UP Road Mishap: गैस कटर से एसयूवी को काटकर निकाली गईं क्षत-विक्षत लाशें
Don`t copy text!