Train accident in vellore : ट्रेन से कटे एक ही परिवार के तीन लोग

Share

वेल्लोर में दर्दनाक हादसा, एक्सप्रेस की चपेट में आए तीन लोग

फाइल फोटो

वेल्लोर। तमिलनाडु के वेल्लोर में ट्रेन से कटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा अंबूर रेलवे स्टेशन पर हुआ। ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में तीनों हादसे का शिकार हो गए। मरने वालों में एक सात साल का लड़का भी शामिल है। बताया गया कि परिवार के सदस्य एक ट्रेन में चढ़ने के लिए रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे। जल्दबाजी में उन्होंने नहीं देखा कि उसी ट्रेस से एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली है। जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान अंबुर के 50 वर्षीय बनुमथी दुरई के रूप में की गई है, उनके सात वर्षीय पोते टी नितेश और उनके छोटे भाई के शंकर (45) के साथ चेन्नई जा रहे थे। बनुमथी के एक भाई चेन्नई के अस्पताल में भर्ती है। उसे देखने ही वे लोग चेन्नई रवाना हो रहे थे। तभी हादसे के शिकार हो गए। उनके शवों को शव परीक्षण के लिए एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।

19 अक्टूबर को पंजाब के अमृतसर में बड़ा रेलवे हादसा हुआ था। जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए थे। दशहरे पर रावण दहन देखकर लौट रहे लोग तेज रफ्तार की चपेट में आ गए थे। इतने लोगों को अपनी चपेट में लेते तेज रफ्तार ट्रेन गुजर गई। ट्रेन को वहां से गुजरने में महज 10 से 15 सेकेंड लगे, ट्रेन के गुजरते ही पटरी के दोनों तरफ क्षत-विक्षत शव दूर-दूर तक बिखर गए और घायलों की चीख-पुकार मच गई थी।

यह भी पढ़ें:   Serial Killer Arrest: तंत्र—मंत्र से ऐसे ली 10 लोगों की जान, प्रसाद में छिपा था राज

यह हादसा अमृतसर के चौड़ा बाजार के समीप हुआ है। उस समय लोग पटरी के पास रावण दहन देख रहे थे। रावण दहन के दौरान पटाखों और आग की लपटों की वजह से लोग पीछे हटे  और कुछ लोग पहले से ही पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आती हुई ट्रेन लोगों को रौंदते हुए निकल गई।

Don`t copy text!