Bhopal News: मायके जाने के दो दिन बाद पति ने खाया जहर

Share

Bhopal News: आत्महत्या की वजह से पुलिस अनजान, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की है। मृतक की पत्नी दो दिन पहले ही मायके गई थी। उसके जाने के बाद पति ने यह आत्मघाती (Bhopal Suicide case) कदम उठाया। घटना की ठोस वजह पुलिस को पता नहीं चली है। फिलहाल शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मजदूरी करता था

छोला मंदिर थाना पुलिस को ​हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बुधवार—गुरूवार की दरमियानी रात लगभग तीन बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 73/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी हवलदार जितेंद्र यादव (HC Jitendra Yadav) ने बताया मृतक जितेंद्र जाटव पिता शिव नारायण जाटव उम्र 30 साल है। उसकी जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। जितेंद्र जाटव (Jitendra Jatav) शिव नगर इलाके का रहने वाला था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। घटना के दो दिन पहले पत्नी उसके मायके गई है। बुधवार रात उसकी अचानक तबीयत खराब हुई थी। वह उल्टियां कर रहा था। परिजनों को उसके कमरे में रखी सलफास की गोलियां मिली थी। हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों के बयान पुलिस ने अभी दर्ज नहीं किए है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Sport News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Raisen Crime: डोरी काटने के विवाद पर हमला
Don`t copy text!