Bhopal News: पीएचई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: चाय की दुकान पर हुआ था बेसुध, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal Cheating News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी PHE विभाग के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (PHE Employee Suspicious Death) हो गई है। वह कार्यालय से चाय की दुकान गया था। जहां वह अचानक बेसुध हो गया था। यह घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। उसको रिश्तेदार जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने चैक करके मृत घोषित कर दिया। इधर, गोविंदपुरा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

शुगर की थी बीमारी

टीटी नगर थाना पुलिस को जेपी अस्पताल के डॉक्टर चौरसिया ने बुधवार दोपहर लगभग दो बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। जांच अधिकारी हवलदार मनोज सिंह (HC Manoj Singh) ने बताया मृतक रमेश कोडे पिता उकाड़ा कोडे उम्र 50 साल है। उसकी सीने में दर्द के बाद मौत हुई है। रमेश कोडे (Ramesh Kode) चूना भट्टी स्थित बलवीर नगर में रहते थे। वह पीएचई विभाग में नौकरी करते थे। उन्हें शुगर की बीमारी थी। उसका परिजन इलाज करा रहे थे। घटना वाले दिन वह दफ्तर के बाहर चाय पीने गए थे। कुछ ​देर बाद ही वह बेसुध होकर गिर गए। साला विजय साठे उन्हें लेकर जेपी अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने चेक करके मृत घोषित कर दिया। शव का पीएम हमीदिया अस्पताल में किया गया। टीटी नगर पुलिस मर्ग 52/21 दर्ज कर जांच कर रही है। इधर, गोविंदपुरा थाना पुलिस को हमीदिया अस्पताल से नंदा ने बुधवार शाम साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया की व्यक्ति को 108 से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। आसपास के लोगों को भी उस व्यक्ति की कोई जानकारी नहीें है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Sport News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Gwalior News: मंदिर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 
Don`t copy text!